चाईबासा-सायतबा पथ का करीब साढ़े 22 किलोमीटर राइडिंग क्वालिटी में होगा सुधार कार्य
Chaibasa : चाईबासा-सायतबा पथ का करीब साढ़े 22 किलोमीटर राइडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य होगा। करीब 13 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपक बिरुवा ने ग्रामीणों की मौजूदगी में विधिवत पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर किया। इस सड़क निर्माण कार्य के लिए ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।
इसे भी पढ़ें :-
टोन्टो में सड़क निर्माण का विधायक दीपक बिरुवा ने किया शिलान्यास, करेंगे पुल निर्माण की अनुशंसा
चाईबासा-सायतबा बहुप्रतीक्षित सड़क का निर्माण कार्य को शुभारंभ करते हुए विधायक ने कहा कि यह सड़क वर्षों पूर्व बनाई गई थी। जिसकी हालत काफी जर्जर है। ग्रामीणों द्वारा इसके मरम्मत की मांग काफी दिनों से की जा रही थी। इसलिए इस सड़क के मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। विधायक ने संवेदक को पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह सड़क पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्र में बनाया जाना है। इस सड़क के बन जाने से इस दुर्गम क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को सीधे तौर पर इसका लाभ मिलेगा। और वह इस सड़क का इस्तेमाल कर काफी कम समय में सायतबा क्षेत्र पहुंच पाएंगे। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार में उन्हें काफी सुगमता हो जाएगी। यह काफी दुर्गम क्षेत्र की सड़क है इसलिए इसका निर्माण कार्य काफी गुणवत्तापूर्ण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार विकास कार्य को लेकर समर्पित है. क्षेत्र में सड़क, पुल और पीसीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सतीश सुंडी, मुखिया श्रीराम सुंडी, तुराम सुंडी, शिशिर सुंडी, शंकर सुंडी, संजय सुंडी, पूरेन गोप, गोनाे सुंडी, जयधर सुंडी, मंत्री सुंडी, कृष्ण सुंडी, जॉन सुंडी, गर्दी सुंडी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
टोन्टो में सड़क निर्माण का विधायक दीपक बिरुवा ने किया शिलान्यास, करेंगे पुल निर्माण की अनुशंसा