नोवामुंडी संवाददाता। टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी में आज दिनांक 13 जनवरी 2026 को राष्ट्रभाषा विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित हिंदी ओलंपियाड प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 115 छात्र-छात्राओं को प्रातःकालीन प्रार्थना सभा के दौरान प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में सत्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
यह प्रतियोगिता आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “आजादी का अमृत कलश – राजभाषा परीक्षा” शीर्षक के तहत राष्ट्रभाषा विकास परिषद द्वारा आयोजित की गई थी। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति रुचि, राष्ट्रभाषा के महत्व तथा राष्ट्रीय भावना को सुदृढ़ करना था।
हिंदी ओलंपियाड से छात्रों में बढ़ा राष्ट्रप्रेम
टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी हिंदी ओलंपियाड में विद्यालय के विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी भाषा-ज्ञान, लेखन क्षमता एवं बौद्धिक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रातःकालीन सभा में जब सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया, तब पूरा विद्यालय परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। यह क्षण विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण रहा।
हिंदी ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं
हिंदी ओलंपियाड में विभिन्न कक्षाओं से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रमुख छात्र-छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं—
वर्ग द्वितीय
आदित्य बोबोंगा
अंशुप्रिया नाज
विजय नाग
वर्ग तृतीय
दानिश
हर्षिका
प्रिंस
विद्यासा नायक
वर्ग चतुर्थ
परी नायक
दिवानकर छेत्री
अर्पण बनर्जी
वर्ग पंचम
प्राची पूनम दास
सोनिया श्री
मेघापूर्ति
वर्ग षष्ठम
वैष्णवी सागर
सूर्यकांत सिंह
सत्यम कुमार
वर्ग सप्तम
समीक्षा भारद्वाज
आयुष्मान राज
सोबिया
वर्ग अष्टम
सचिन मिश्रा
वर्ग दशम
हिंदी शिक्षक राजेश राम की अहम भूमिका
इस टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी हिंदी ओलंपियाड के सफल आयोजन में विद्यालय के हिंदी शिक्षक राजेश राम की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। उन्होंने प्रतियोगिता की तैयारी से लेकर छात्रों को मार्गदर्शन देने तक महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अपने संबोधन में हिंदी शिक्षक राजेश राम ने कहा कि
“इस प्रकार के आयोजन छात्रों में राष्ट्रप्रेम, राष्ट्रीय भावना एवं राष्ट्रभाषा हिंदी के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इससे विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा को पहचानने और निखारने का अवसर मिलता है।”
प्राचार्य ने दी शुभकामनाएं
विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार भूयान ने सभी सफल प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि—
“बच्चों की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार एवं अभिभावक स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हमें आशा है कि ये विद्यार्थी भविष्य में भी इसी तरह विद्यालय का नाम रोशन करते रहेंगे।”
धन्यवाद ज्ञापन एवं कार्यक्रम का समापन
विद्यालय के संगीत शिक्षक अरविंद ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी शिक्षकों, प्रतिभागियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
अनुशासन व्यवस्था बनाए रखने में विद्यालय के सभी शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा। तकनीकी सहयोग कुसुम कुमारी द्वारा प्रदान किया गया, जबकि सी.सी.ए प्रभारी डी.के. देव ने कार्यक्रम के संचालन में सहयोग किया।
कार्यक्रम का समापन शांति पाठ एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
निष्कर्ष
टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी हिंदी ओलंपियाड न केवल छात्रों की भाषाई प्रतिभा को उजागर करने का माध्यम बना, बल्कि राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रति सम्मान और गर्व की भावना को भी मजबूत किया। यह आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।
http://गणतंत्र दिवस पर सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में हुआ झंडोत्तोलन






