Gua (गुआ): सोमवार को डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में प्राचार्या उषा राय के दिशा-निर्देश पर सत्र 2024-2025 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. जिसमें कक्षा तृतीय से ग्यारहवीं तक के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रार्थना सभागार में सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें : डीएवी में वार्षिक समारोह, डीआईजी ने कहा डीएवी के बच्चे हैं खास
इस अवसर पर प्राचार्या उषा राय ने छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. विद्यार्थी मेहनत करें, विद्यार्थी जीवन में मेहनत और संघर्ष करने से ही सफलता मिलती है. इसलिए निरंतर मेहनत कर अपने लक्ष्य को हासिल करना है. प्राचार्या ने सभी छात्र -छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों को बधाई दी तथा छात्र- छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वरीय शिक्षक सह इन्जार्च पीके आचार्य ने कहा कि छात्र -छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा इस तरह वे आगे भी प्रदर्शन कर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रौशन करें. मंच संचालन का कार्य अंग्रेजी शिक्षिका आकांक्षा सिंह ने किया.

इस मौके पर परीक्षा प्रमुख विकास मिश्रा, रंजना प्रसाद, पुष्पांजलि नायक, राजवीर सिंह, योगेन्द्र त्रिपाठी, अनिरुद्ध दत्ता, ललित कुमार, पवन कुमार आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं और अभिभावक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : http://चाईबासा : डीएवी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हुआ संपन्न