Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़बिल गांव में मागे पर्व के दौरान एक दुखद घटना घटी, जिसमें 22 वर्षीय युवक निर्मल बानरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. निर्मल बनामगुटु (चीरू) गांव का निवासी था. वर्तमान में चाईबासा के सुफलसाई में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था.
इसे भी पढ़ें : बुजुर्ग व्यक्ति को पत्थर से मारकर हत्या करने वाले अरोपी को जगन्नाथपुर पुलिस ने 1 घंटे की भीतर खोज कर किया गिरफ्तार
घटना रविवार रात को तब हुई, जब निर्मल अपने दोस्त रेंसो हेंब्रम के साथ बड़बिल गांव में मागे पर्व मनाने गया था. गांव के अखाड़े में नाच-गान चल रहा था. निर्मल रेंसो के घर में सो रहा था. अचानक किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली चला दी, जो निर्मल के बाएं सीने में लगी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया. मृतक के पिता कुजरी बानरा के बयान के आधार पर मुफस्सिल थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : http://हत्या के मामले में महिला समेत 3 को आजीवन कारावास, 15 -15 हजार का जुर्माना की सजा