Saraikela :- जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आर आई टी मोड़ के पास स्थित ओयो शुभेक्षा होटल में मंगलवार रात मृत कमरे के होटल से पायी गई महिला की पहचान स्थानीय बॉस्को नगर की रहने वाली विवाहिता कांति देवी के रूप में की गई है, जो मूल रूप से पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह की रहने वाली थी।
बुधवार दोपहर सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश ने ओयो शुभेच्छा होटल के कमरा 101 का निरीक्षण किया, जहां मृत महिला का शव पाया गया था. एसपी आनंद प्रकाश के साथ निरीक्षण करने पहुंची आदित्यपुर पुलिस की टीम ने मौके-ए-वारदात की गहनता से जांच की. मौके पर एसपी ने बताया कि मृत महिला कांति देवी शादीशुदा थी और उसका अपने पति से संबंध ठीक नहीं था. नतीजतन महिला का अवैध संबंध वास्को नगर में ही रहने वाले कलीमुद्दीन नामक युवक से था. जहां ये दोनों कई दिनों से एक दूसरे के संपर्क में थे.
एसपी ने बताया कि मंगलवार दोपहर तकरीबन 12:30 बजे महिला प्रेमी के साथ कमरा नंबर 101 में पहुंची थी. जहां दोपहर करीब 2 बजे पर प्रेमी कलीमुद्दीन नाश्ता लाने की बात कह कर कमरे से बाहर गया और फिर लौट कर नहीं आया. इस बीच देर शाम होटल कर्मियों ने मृत महिला को कमरे में पाया था. इधर इस घटना के बाद पुलिस ने होटल के मैनेजर को हिरासत में रखा है और उससे पूछताछ की जा रही है.
प्रेमी कलीमुद्दीन के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज
घटना स्थल पर पहुंचे एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि प्रेमी कलीमुद्दीन की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. उसके संभावित ठिकानों का भी पता लगाया जा रहा है, ताकि जल्द उसकी गिरफ्तारी हो सके. बताया जाता है कि मृत महिला कांति देवी बास्को नगर में मछली बेचने का काम करती थी और इसकी एक 11 वर्षीय बेटी भी है.

