Chaibasa : छात्र प्रतिनिधि के नेतृत्व में कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात कर छात्रों का समस्याओं से अवगत कराया गया.
इसे भी पढ़ें : परिचय पत्र की अनिवार्यता की सूचना को वापस ले विश्वविद्यालय, अन्यथा तालाबंदी करने को तैयार रहे : छात्र संघ
इस मौके पर जिला छात्र मोर्चा अध्यक्ष सनातन पिंगुवा ने कहा पीजी हिंदी विभाग मे 76 विद्यार्थियों को एक ही पेपर में प्रमोटेड करना चिंता का विषय है. छात्रों का भविष्य से खिलवाड़ करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 76 विद्यार्थियों का करियर कैरियर अंधकार में है, यूनिवर्सिटी प्रशासन 2 दिन के अंदर में संज्ञा नहीं लिया गया है, तो छात्र प्रतिनिधियों के नेतृत्व में द्वारा यूनिवर्सिटी होगा द्वारा तालाबंदी करेंगे. पिंगा जीने का यूनिवर्सिटी प्रशासन कुलपति एवं कुलसचिव पद 2 साल से काली पड़ी है. इसीलिए विश्वविद्यालय प्रशासन अपने मन मर्जी के मुताबिक कार्य कर रहे हैं. छात्रों को छात्रों को छोटी-छोटी कामों पर बेवजह दौड़ते और परेशान करते हैं बहुत जल्द छात्रों का समस्याओं को लेकर विशाल रूप में आंदोलन होगा.
पूर्व छात्र संघ सचिव सुबोध महाकुड़ कहा यूनिवर्सिटी प्रशासन की लापरवाही की वजह से विद्यार्थी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोल्हान विश्वविद्यालय मे सबसे ज्यादा ग्रामीण बहुल क्षेत्र से गरीब घर के छात्र-छात्राएं पढ़नने आते हैं. ऐसे विद्यार्थियों का भविष्य खिलवाड़ करना छात्र प्रतिनिधि कभी बर्दाश्त नहीं करेगा इसके लिए किसी भी हद तक लड़ने के लिए तैयार है. इस मौके पर सनातन पिंगुवा, सुबोध महाकुड़ पप्पू बारीक राज रावत रंगो पूर्ति संध्या रानी महतो बिरंगी पूर्ति प्रीति सिंकु रितिका दुराज तियु यदि विद्यार्थी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : http://कोल्हान विश्वविद्यालय में यूजी नामांकन के लिए CUET प्रक्रिया से ना जोड़ा जाए :- छात्र संघ