Chaibasa (चाईबासा) : तांतनगर-मंझारी थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन व परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को ग़श्ती के दौरान अवैध बालू ढुलाई करते 2 ट्रैक्टर को इलीगाड़ा गांव के समीप से ओपी प्रभारी पियूष नाग ने जब्त कर लिया है।
दोनों ट्रैक्टरों को तांतनगर ओपी में रखा गया है। अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। हालांकि ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे। ट्रैक्टर चालक और मालिकों की छानबीन की जा रही है।
बता दें कि मॉनसून को लेकर एनजीटी की रोक हटते ही जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड क्षेत्र में लगातार नदियों से अवैध रूप से बालू का उठाव लगातार किया जा रहा है।
अवैध बालू से लदे ट्रैक्टरों का आवागमन बेरोकटोक दिन भर होता है। मॉनसून की बारिश होने से जिले की सभी नदियों में काफी मात्रा में बालू भर गया है। जिसका अवैध रूप से खनन और उठाव करनेवाले लोग लाभ उठा रहे हैं।
खनन विभाग एवं पुलिस प्रशासन रोक लगा पाने में हो रही अक्षम
ट्रैक्टर मालिकों और चालकों का गिरोह अहले सुबह 4:00 बजे से ही तांतनगर प्रखंड के इलीगाड़ा, तांतनगर संगम, चिटीमिटी, मंझारी के दिनासाई समेत अन्य विभिन्न नदी घाटों से प्रत्येक दिन लगभग 80 से ज्यादा ट्रैक्टरों से बालू का उठाव किया जाता है। जिस पर खनन विभाग एवं पुलिस प्रशासन रोक लगा पाने में अक्षम साबित हो रहा है।
लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन एवं खनन विभाग की टीम के निकलने के पहले ही बालू तस्करों को इसकी जानकारी मिल जाती है। इसके बाद वे नदी से ट्रैक्टर को हटवा लेते हैं। इससे स्पष्ट होता है कि खनन विभाग और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से ही काम चल रहा है।
थाना प्रभारी ने यह कहा
ओपी प्रभारी पीयूष नाग ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा, किसी भी हाल में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।