Chaibasa :- चाईबासा स्थित मुक्तिधाम परिसर में विद्युत शवगृह (गैस फायर ) का उदघाटन सोमवार को मुख्य अतिथि विधायक दीपक बिरुवा ने फीता काट कर किया.
इसे भी पढें :- चाईबासा : कॉरपोरेशन के नियमानुसार संचालन, इसके लाभ एवं हानि और जनता को होने वाले फायदे को लेकर हुई समीक्षा
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि सदर एसडीओ शशिंद्र बड़ाइक, नगर परिषद कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र महतो, नीतिन प्रकाश, मधुसूदन अग्रवाल, राजकुमार ओझा, त्रिशानु राय, डा नंदलाल गोप, राकेश सिंह, दीकू सवैंया, संतोष सिन्हा अलावा पार्षदों में लक्ष्मी कच्छप, निर्मला लकड़ा, जेबा फरहत, नीतेश दोदराजका, बबलू बिरुवा, कुंदन प्रजापति, रोहन निषाद समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जुडको द्वारा निर्मित इस शवगृह को पूरा कर नगर परिषद को हैंडओवर किया गया। विधायक दीपक बिरुवा ने विद्युत शवगृह (गैस फायर ) का रख रखाव बेहतर ढंग से करने का निर्देश दिया।
उदघाटन के बाद विधायक दीपक बिरुवा ने मुक्तिधाम परिसर का अवलोकन किया और सुविधाएं बढ़ाने पर लोगों के साथ विचार विमर्श किया। वहीं अरविंद यादव की माता के निधन पर शोक जताया और परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया.
इसे भी पढें :- http://Chaibasa News : जमीन विवाद में दो भतीजे ने चाचा चाची की हत्या कर थाना में किया सरेंडर, भेजा गया जेल