Chakradharpur (चक्रधरपुर) : चक्रधरपुर में रामनवमी का पर्व शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस दौरान युवाओं ने जहां हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को रोमांचित किया, वहीं पुलिस और प्रशासन की टीम पूरी तरह से मुस्तैद रही.
इसे भी पढ़ें : दुर्गा मंदिर प्रांगण में हुआ शस्त्र पूजन, रामनवमी अखाड़ा को तलवार हुआ वितरण
शहर की विभिन्न अखाड़ा समितियों ने अपने-अपने मंदिरों से भव्य शोभायात्राएं निकालीं, जो पवन चौक पर आकर एकत्रित हुईं. यहां युवाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में महावीर झंडे के साथ लाठी-डंडे और तलवारबाजी जैसे कई रोमांचक करतबों का प्रदर्शन किया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उमड़े थे.
इसके बाद सभी अखाड़ा समितियां बाटा रोड स्थित हनुमान मंदिर पहुंचीं, जहां झंडा मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके पश्चात, सभी समितियां शांतिपूर्वक अपने-अपने क्षेत्रों में लौट गईं. त्योहार के दौरान कई स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए चना और शरबत का वितरण किया गया, जिससे लोगों को गर्मी में राहत मिली.
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी केंद्र अखाड़ा समिति द्वारा सभी अखाड़ा समितियों के लाइसेंसधारीयों को सम्मानित किया. यह सम्मान उनके द्वारा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से त्योहार को संपन्न कराने में दिए गए योगदान के लिए दिया गया.
पुलिस और प्रशासन ने पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा, जिसके चलते कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं आई. रामनवमी का यह पर्व चक्रधरपुर में आपसी प्रेम और सद्भाव का प्रतीक बनकर संपन्न हुआ.