सरायकेला: जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर बोलाईडीह रोड के हजारों परिवार नाले के कचरे का सड़क पर बहने के चलते नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. पिछले एक पखवाड़े से सड़कों पर बह रहे गंदे पानी के चलते लोगों का आना-जाना दुभर हो रहा है.
अमरेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य
जगन्नाथपुर पंचायत के तकरीबन डेढ़ हजार परिवार नाली से उफन कर सड़कों पर आने वाले कचड़े के चलते रोजाना भारी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं. हल्की बारिश के बाद ही सड़कों की जो स्थिति है उसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रतिदिन मुख्य सड़क से होकर गुजरने वाले लोगों की क्या दुर्दशा हो रही है. मामले को लेकर अब स्थानीय लोगों ने मुखर होकर नगर निगम का विरोध किया है. स्थानीय लोग समेत पंचायत के प्रतिनिधियों ने बताया कि जब नगर निगम क्षेत्र के नाला जल निकासी के लिए निगम द्वारा नाली का निर्माण कराया जा सकता है तो इसकी नियमित रूप से सफाई क्यों नहीं कराई जाती. लोगों में निगम प्रशासन के विरुद्ध भारी आक्रोश व्याप्त है।
निगम द्वारा बनाए जा रहे नए नाली को पंचायत क्षेत्र में नहीं मिलने देने पर अड़े जनप्रतिनिधि
इसे भी पढें :- http://Saraikela traffic police action: ट्रैफिक पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान, हाइवा चालक समेत दो गिरफ्तार, 20 हजार जुर्माना , मचा हड़कंप
नगर निगम द्वारा लाल बिल्डिंग रोड में नए नाले का निर्माण कराया जा रहा है. प्रभारी मुखिया रिंटू देवी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने नए नाले को पंचायत क्षेत्र में नहीं मिलने देने को लेकर आंदोलन का रुख अख्तियार करने का का निर्णय लिया है. पंचायत समिति सदस्य अमरेश कुमार ने बताया कि नगर निगम प्रशासन नाली में बाहर है कचरे का प्रबंध करें. किसी भी हाल में गंदे नाले के कचरे को पंचायत क्षेत्र में आने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पूंजीडूंगरी काली मंदिर से होकर 2 दिन बाद चैत्र हिंदू नव वर्ष पर जुलूस और रामनवमी विसर्जन जुलूस भी निकाला जाएगा. लेकिन सड़कों पर गंदगी के चलते श्रद्धालुओं को कितनी परेशानी होगी इसका अंदाजा निगम प्रशासन नहीं लगा रहा है.
सिंगल यूज प्लास्टिक नाली जाम का मुख्य कारण
जगन्नाथपुर पंचायत क्षेत्र में नालियों के जाम होने का मुख्य कारण सिंगल यूज प्लास्टिक भी बताया जाता है.सिंगल यूज प्लास्टिक बैन होने के बावजूद धड़ल्ले से बाजारों में प्रयोग में लाए जा रहे हैं. जिसका नतीजा है कि नालों में सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलिथीन बहाने के चलते यह स्थिति उत्पन्न हो रही है. इस संबंध में नगर निगम के सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान ने बताया है कि 15 मई से पहले सभी बड़े नालों को साफ किए जाने की योजना है इसी के तहत यहां सफाई करवाया जाएगा.