Chaibasa (चाईबासा)। पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव थाना क्षेत्र के अधिकारी गांव में एक दिल दहला देने वाली हत्या का मामला सामने आया है। यहां तीन युवकों ने एक विवाहित महिला चांदमनी पिगुंवा का अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। घटना 12 अक्टूबर की है, जिसके बाद महिला का शव ओड़िशा सीमा के पास नरसंडा नाले के स्नान घाट में पत्थरों से दबा हुआ मिला।
जानकारी के अनुसार, मृतका के पति दुबराज बिरुवा ने उसी दिन मझगांव थाना में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो महिला के नाबालिग बेटे ने बताया कि बीमा सिंकु, रितेश पिगुंवा और नावरी बिरुवा उर्फ कार्ज़ी घर आए थे और उसकी मां को अपने साथ ले गए थे। पुलिस ने संदेह के आधार पर तीनों को हिरासत में लिया।
पूछताछ में तीनों ने अपराध कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने महिला को डायन बताकर पहले उसका अपहरण किया और फिर हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया। बुधवार को थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल ने मौके पर जाकर नाले से पत्थरों के नीचे दबा शव बरामद किया।
घटना की जानकारी मिलने पर अनुमंडल डीएसपी राफेल मुर्मू भी पहुंचे और पूरे स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह हत्या अंधविश्वास से प्रेरित थी, जहां आरोपितों ने महिला को डायन करार देकर उसकी जान ले ली।
पुलिस ने शव को चाईबासा सदर अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम कराया है। मृतका के दो बेटियां और दो बेटे हैं। परिवार इस दर्दनाक घटना से सदमे में है।
पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ हत्या और अंधविश्वास से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। अधिकारी वर्ग का कहना है कि इस जघन्य अपराध में शामिल लोगों को जल्द ही सजा दिलाई जाएगी, ताकि समाज में ऐसा भयावह अपराध दोबारा न हो।

