Chaibasa:- राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा स्वच्छता के लिए ओवर ऑल कैटेगरी में राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु नामित चाईबासा के नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय का नई दिल्ली से आए यूनिसेफ़ की सहयोगी संस्था निर्माण (NEERMAN) के झारखण्ड राज्य के संयोजक अखिलेश कुमार ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होने विद्यालय के संपूर्ण परिसर की साफ-सफाई, जैविक एवं अजैविक कचड़े का निस्तारण, लड़के एवं लड़कियों के लिए बने यूरिनल एवं टायलेट, सी डब्ल्यू एस एन टॉयलेट, हैंड वाश यूनिट, सुरक्षित पेयजल की सुविधा, कोविड आइसोलेशन वार्ड, एम एच रूम, किचेन गार्डन, वर्षा जल संचयन आदि का जायजा लिया।
स्वच्छता से संबंधित विभिन्न मानकों के मूल्यांकन के क्रम में उन्होने आवश्यक दस्तावेजों की जाँच के पश्चात पाकशाला जाकर रसोईया से प्रतिदिन पाकशाला में अपनाए जाने वाले स्वच्छता की मानक प्रकिया से संबंधित जानकारी ली एवं मध्याह्न भोजन से पूर्व बच्चों द्वारा हाथ धुलाई की प्रक्रिया का भी बारीकी से अवलोकन किया। विद्यालय निरीक्षण के पश्चात निर्माण संस्था के राज्य समन्वयक अखिलेश कुमार बाल संसद के सदस्यों से भी रुबरु हुए एवं उनसे विद्यालय की रोजाना साफ-सफाई के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इससे पूर्व विद्यालय पहूँचने पर बाल संसद के ने विद्यालय के प्रांगण में उन्हें सलामी दी, जब कि प्रधानमंत्री सुशीला देवगम ने माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। विद्यालय निरीक्षण के क्रम में उनके साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह एवं स्वच्छता की नोडल शिक्षिका अलका किरण मौजूद थी।