Jamshedpur Corporate Purush Award 2026 : जमशेदपुर सिटीजन फोरम ने ‘कॉरपोरेट पुरुष अवार्ड’ से सामुदायिक नायकों को नवाजा; टाटा स्टील के अधिकारी और समाजसेवी सम्मानित

Corporate Purush Award 2026

Jamshedpur (जमशेदपुर) : जमशेदपुर सिटीजन फोरम (JCF) द्वारा समाज और कॉरपोरेट जगत में सकारात्मक बदलाव लाने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित करने के लिए वार्षिक “कॉरपोरेट पुरुष अवार्ड” समारोह का आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में टाटा स्टील के वरिष्ठ अधिकारियों और सामाजिक नेतृत्वकर्ताओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई।

Jamshedpur Child Labour Free Zone: बाल श्रम-मुक्त हुआ लक्ष्मी नगर, बस्ती विकास समिति और टाटा स्टील फाउंडेशन का ऐतिहासिक कदम

Corporate Purush Award 2026

इन विशिष्ट विभूतियों को मिला सम्मान

​वर्ष 2024-25 के लिए फोरम ने निम्नलिखित हस्तियों को सम्मानित किया:

  1. राजीव मंगल: वाइस प्रेसिडेंट (सेफ्टी, हेल्थ एवं सस्टेनेबिलिटी), टाटा स्टील।
  2. दीपांकर दासगुप्ता: एक्जीक्यूटिव इन-चार्ज (IBMD), टाटा स्टील।
  3. विकास सिंह: सामाजिक नेतृत्वकर्ता एवं परोपकारी व्यक्तित्व (सामाजिक क्षेत्र)।

मुख्य अतिथि का संबोधन: “प्रगतिशील समाज का प्रतिबिंब”

​कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी. बी. सुंदरा रामम (वाइस प्रेसिडेंट, कॉरपोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील) ने जेसीएफ की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन एक मजबूत और संवेदनशील समाज का निर्माण करते हैं। जेसीएफ के अध्यक्ष ए. के. श्रीवास्तव ने कहा कि फोरम उन ‘गुमनाम नायकों’ को पहचान देता है जो निस्वार्थ भाव से समाज सेवा में जुटे हैं।

सम्मानित दिग्गजों के विचार

  • राजीव मंगल: उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय ‘टाटा संस्कृति’ को दिया और अपना पुरस्कार ‘प्रोजेक्ट आलिंगना’ की पूरी टीम को समर्पित किया।
  • दीपांकर दासगुप्ता: उन्होंने सर्कुलर इकॉनमी और ‘प्रोजेक्ट अरुणांक’ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे देश की रणनीतिक मजबूती और बुनियादी ढांचे को बल मिला है।
  • विकास सिंह: उन्होंने “सेवा” के वैदिक सिद्धांत का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे सम्मान अन्य लोगों को भी सामुदायिक विकास के लिए प्रेरित करते हैं।

प्रतिष्ठित हस्तियों की रही है विरासत

​जेसीएफ का यह सम्मान पूर्व में टाटा स्टील के पूर्व एमडी एच. एम. नेरुरकर, वर्तमान सीईओ टी. वी. नरेंद्रन और डी. बी. सुंदरा रामम जैसी दिग्गज हस्तियों को प्रदान किया जा चुका है। यह पुरस्कार उत्पादन, उत्पादकता और कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) में उत्कृष्टता का प्रतीक माना जाता है।

कार्यक्रम की झलकियां

  • संचालन: संयुक्त महासचिव कमांडर संजीव रमन।
  • धन्यवाद ज्ञापन: महासचिव अरविंद कुमार।
  • भागीदारी: कार्यक्रम में कॉरपोरेट जगत, चैंबर ऑफ कॉमर्स, सीआईआई, रोटरी, लायंस और शहर के बुद्धिजीवी वर्ग की गरिमामयी उपस्थिति रही।

http://झारखंड में टाटा स्टील आयरन ओर माइंस ने एमईएमसी समापन समारोह में जीते सात पुरस्कार – thenews24live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *