Jamshedpur Crime : सीतारामडेरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी की तीन वारदातों का खुलासा, 5 शातिर अपराधी गिरफ्तार

सीतारामडेरा पुलिस की गिरफ्त में चोरी के पांच आरोपी और बरामद किया गया सामान।

Jamshedpur (जमशेदपुर) : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में सक्रिय चोरों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा प्रहार किया है। पिछले तीन दिनों के भीतर हुई चोरी की कई घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पाँच शातिर अपराधियों को धर दबोचा है। इनके पास से चोरी की गई सिलाई मशीन, भारी मशीनरी पार्ट्स और नकद राशि बरामद की गई है।

Jamshedpur Police Got Success : कुख्यात अपराधी मोहम्मद साहिल को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार, जमशेदपुर पुलिस के लिए बना हुआ था सिर दर्द

सीतारामडेरा पुलिस की गिरफ्त में चोरी के पांच आरोपी और बरामद किया गया सामान।
सीतारामडेरा पुलिस की गिरफ्त में चोरी के पांच आरोपी और बरामद किया गया सामान

गैराज और फर्नीचर दुकान को बनाया था निशाना

​पुलिस के अनुसार, छायानगर ह्यूमपाइप इलाके में स्थित एक गैराज और एक फर्नीचर दुकान में हाल ही में चोरी की वारदातें हुई थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी निरंजन कुमार पन्ना के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित छापेमारी कर इन वारदातों में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया।

पकड़े गए अपराधियों का विवरण

​गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं और आपस में जुड़े हुए हैं:

  1. गुर्जर भुइयां (19 वर्ष)
  2. गौरव भुइयां उर्फ चोटी भुइयां (23 वर्ष)
  3. घोल्टू भुइयां (25 वर्ष)
  4. सोनू भुइयां (21 वर्ष)
  5. गणेश भुइयां (24 वर्ष)

लाखों का सामान और नकद बरामद

​पुलिस ने अपराधियों की निशानदेही पर चोरी किया गया कीमती सामान बरामद किया है, जिसमें शामिल हैं:

  • टिपिकल कंपनी की सिलाई मशीन (कीमत लगभग ₹38,000)
  • ​भारी लोहे का निहाई, इंजन सिलेंडर और जैक।
  • ​स्टील की पट्टी, लोहे एवं फाइबर का क्लच प्लेट।
  • ​करीब ₹650 नकद।

जेल से छूटते ही फिर शुरू की ‘गुंडागर्दी’

​जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि ये सभी अपराधी पुराने हिस्ट्रीशीटर हैं। इन पर पहले से ही लूट, चोरी, गृहभेदन और रेलवे तार चोरी जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। इनमें से कुछ अपराधी तो मात्र 2-3 महीने पहले ही जेल से बाहर आए थे और आते ही दोबारा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे।

थाना प्रभारी का बयान: “इन गिरफ्तारियों से इलाके के तीन बड़े चोरी के मामलों (कांड संख्या 06, 07 और 08/2026) का खुलासा हुआ है। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।”

http://Jamshedpur Police Action : डिमना रोड में मारपीट कांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, चापड़ व हथियार बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *