जमशेदपुर : डॉ.अजय समर्थक सन्नी सिंह को पीएम मॉल के गार्ड ने पिटा

Jamshedpur : डॉ अजय कुमार के सबसे बड़े समर्थक के रूप में चर्चित शहर के युवा सन्नी सिंह को पीएम मॉल के सिक्योरिटी गार्ड ने मिलकर सामूहिक पिटाई कर दी. घटना लगभग 2.30 बजे की है जब सन्नी अपनी मोटरसाइकिल को मॉल के बाहर खड़ी कर अंदर जाना चाह रहे थे.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : युवक की पिटाई पर बिफरे डॉ अजय, बोले अधिकारियों को जनता से सामंजस्य बनाने की जरूरत


सन्नी ने जिस जगह गाड़ी खड़ी की वहां पहले से ही कुछ वाहन खड़े थे लेकिन सन्नी को सिक्योरिटी गार्ड गाड़ी नहीं लगाने दे रहे थे. सन्नी ने उस सिक्योरिटी गार्ड से कहा भी कि मुझे पांच मिनट में ही लौटना है इसलिए जाने दें जिसके बाद दूर खड़े एक गार्ड ने कहा कि 10/- की औकात नहीं है और मॉल घूमने चले आएं हैं. जिस पर बात बढ़ने लगी, इसके बाद वह सन्नी की तरफ तेजी से बढ़ा और सभी ने मिलकर घेरकर सामूहिक पिटाई की जिससे सन्नी का सिर फट गया.


सन्नी ने इसकी शिक़ायत बिष्टुपुर थाना में दर्ज कराई है. जिसके बाद उसे ईलाज के लिए एमजीएम भेज दिया गया जहां उसे तीन टांके लगाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें : http://डॉ0 अजय पर हमला भाजपा के द्वेष भरी राजनीति का परिचायक : शैलेश पांडेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *