JAMSHEDPUR : सुडी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में सूडी एकता महासम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे देश से हज़ारो हज़ार की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए.
कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सुडी समाज झारखंड प्रदेश के बैनर तले किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड राज्य ही नहीं बल्कि बंगाल, नेपाल, उत्तर प्रदेश और देश के कोने-कोने से समाज के लोग शामिल हुए.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस महा सम्मेलन का उद्देश्य है कि पश्चिम बंगाल में इस समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा दिया गया है. जबकि झारखंड में इस जाति को BC-1 का दर्जा दिया जा रहा है, जो की सरासर ना इंसाफी है.
उन्होंने कहा कि इस म्हहा सम्मेलन के माध्यम से सरकार को संदेश देने का प्रयास किया जाएगा. इसके बाद भी अगर सरकार नहीं मानेगी, तो फिर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन का रूप अख्तियार किया जाएगा.