Jamshedpur :- पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर स्थित बर्मामाइंस थाना अंर्तगत सिधु कान्हू बस्ती निवासी बोनी किन्नर के साथ घर मे घुसकर मारपीट मामला सामने आया है. इस घटना के बाद किन्नर समूह उग्र हो गए और बर्मामाइंस थाने पहुंच कर जमकर प्रदर्शन किया. जिसके बाद बर्मामाइंस पुलिस ने कारवाई का आश्वासन दिया है. जबकि उनकी मांग थी कि उनके साथी के साथ मारपीट करने वालों को पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करे. लेकिन उनको बार बार समझाने और कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद वे शांत हुए.
इसे भी पढ़ें :- Jamshedpur : अपने मरते परिवार वालों के सामने इतना बेबस क्यों है : जमशेदपुर
घटना के संबंध में बताया गया है कि वर्तमान समय में बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के सिधु कान्हू बस्ती में सैकड़ो की संख्या में किन्नर किराए के मकान में रह कर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं. सोमवार सुबह नौ बजे अचानक सिधु कान्हू बस्ती निवासी इदु और उसके साथी ने बस्ती निवासी बोनी किन्नर के घर में घुसकर उससे पैसे की मांग की. साथ ही उसके साथ जबरन सेक्सुअल रिलेशन बनाने का दबाव दिया. जिसका विरोध करने पर दोनों युवकों ने लाठी डंडे से बोनी किन्नर की जमकर पिटाई कर डाली. जिसके बाद वे घटनास्थल से फरार हो गए. उनके उनकी पिटाई से बोनी किन्नर घायल हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में किन्नर घटनास्थल से बोनी किन्नर को लेकर बर्मामाइंस थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे.
जानकारी देते हुए पिंकी किन्नर ने बताया कि किसी तरह से बस्ती में रहकर वे सभी गुजर बसर करते हैं. लगातार क्षेत्रवासियों द्वारा परेशान किया जाता है, फिर भी वे सब कुछ सहन कर अपना जीवन यापन व्यतीत करते हैं. उन्होंने बताया कि आज बस्ती के दो युवक इदु और उसके साथी बोनी किन्नर के घर में घुसकर पैसे की मांग की. सेक्सुअल रिलेशन का दबाव बनाया. मना करने पर उसकी जमकर पिटाई कर डाली. उन्होंने कहा कि शिकायत लेकर थाना पहुंचने पर थाना द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई. बहुत ज्यादा दबाव देने के बाद थाना प्रभारी ने एफआईआर दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि जब तक दोनों युवकों की गिरफ्तारी नहीं होगी उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
इधर, मामले को बढ़ता देख बर्मामाइंस थाने द्वारा एफआईआर दर्ज कर दोनों युवकों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी शुरू कर दी और उग्र किन्नरों को कार्रवाई का भरोसा दिला कर समझा-बुझाकर उन्हें शांत किया गया. हालांकि इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी ने कुछ भी बोलने से बचते रहे और तहकीकात की बात करने की बात कर टालते रहे.
http://नक्सलियों के खिलाफ अभियान में 5 IED और 4 स्पाइक होल किया बरामद, किया नष्ट