Jamshedpur. जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने आज जमशेदपुर प्रखंड के गदड़ा के श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ पंडाल निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया. इस अवसर पर पूजा कमेटी के प्रेसिडेंट विश्वजीत भगत ,सचिव चंदन कुमार,वर्किंग प्रेसिडेंट पंकज गुप्ता, मुख्य संरक्षक राजकुमार सिंह,धुरंधर सिंह एवं काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे. वहीं दूसरी और जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर गौरी शंकर रोड में श्री श्री गणेश पूजा कमेटी, जुगसलाई गौरी शंकर रोड के श्री श्री बागेश्वर धाम मंदिर गणेश पूजा समिति, परसुडीह दुर्गा बाड़ी में श्री श्री गणेश पूजा कमेटी, सोपोडेरा गांधी मैदान में आयोजित श्री श्री गणेश पूजा पंडाल, बावनगोड़ा कालीमंदिर में श्री श्री गणेश पूजा कमिटी द्वारा आयोजित गणेश पूजा पंडाल और घोड़ाबांडा के कम्पुटा मैं आयोजित श्री श्री गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन किया और गणपति बप्पा की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि की कामना की.
© 2026 thenews24live.com. Designed by Launching Press.

