Saraikela: झारखंड अलग राज्य हमारे पूर्वजों ने अपने प्राणों की आहुति देकर ली है, यह हमें मुफ्त में नहीं मिला. आज जो भी कुड़मी जाति के सांसद -विधायक हुए वे सभी केवल स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं. ऐसे में युवाओं को आगे आकर चुनाव में भाग लेकर हक और अधिकार की आवाज को बुलंद करना होगा. उक्त बातें कुड़मी सेना (टोटेमिक) के केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो ने कही है.
कुड़मी को ST दर्जा की मांग लेकर दिल्ली राजभवन मार्च , केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो नेतृत्व में रैली रवाना
Video- लालटू महतो, कुड़मी सेना, केंद्रीय अध्यक्ष
कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो ने कुड़मी भाषा -भाषी के युवाओं से आह्वान किया है, कि वे आगामी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले. तभी हमारे पूर्वजों का मान सम्मान बचेगा. उन्होंने कहा है कि अब युवाओं को आगे आकर झारखंड के दशा और दिशा को बदलनी है. ऐसे में एकमात्र विकल्प चुनाव ही बचता है. कुड़मी जाति के युवाओं से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा है कि हमारे पूर्वजों -शहीदों के सपनों को साकार करने वाला झारखंड बनाना है तो चुनाव हमें लड़ना ही होगा.
जमशेदपुर लोकसभा सीट से करूंगा दावेदारी
कुड़मी आंदोलन में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने वाले लालटू महतो ने कहा है कि वे आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर संसदीय सीट से चुनावी ताल ठोकेंगे, उन्होंने कहा कि कुड़मीयो की अस्मिता की लड़ाई को लेकर इन लोगों ने कई बार आंदोलन किए, रेल -चक्का जाम किया. लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. ऐसे में अब खुद सरकार में युवाओं को दावेदारी और हिस्सेदारी लेनी होगी. इन्होंने ने कहा है कि वे फिलहाल निर्दलीय या किसी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे इसका फैसला नही हो सका हैं.