Jamshedpur. कोल्हान में मंइयां सम्मान यात्रा का शुभारंभ बहरागोड़ा से गुरुवार से होगा. इस दौरान कई जगह सभाएं होंगी. जुगसलाई नगरपरिषद नसीम मैरिज हॉल में मइयां सम्मान यात्रा की रात्री चौपाल 26 की शाम को लगेगा. विधायक मंगल कालिंदी ने जमशेदपुर एसडीओ सताब्दी मजूमदार , बीडीओ और सीओ के साथ स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया.
महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी मंइयां सम्मान यात्रा के तहत चार दिवसीय कोल्हान प्रमंडल का सघन दौरा करेंगी. उसके साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी रहेंगी. वे 26 से 29 सितंबर तक कोल्हान में तीन दर्जन से भी से ज्यादा जगहों पर जनसभा कर महिलाओं से रूबरू होंगी. गुरूवार को मंइयां सम्मान यात्रा के तहत उनके दौरे की शुरुआत बहरागोड़ा से होगी. गुरुवार को ही बहरागोड़ा के बाद वे घाटशिला के मऊभंडार स्थित ताम्र प्रतिभा मैदान में एक आमसभा को संबोधित करेंगीं. इसके बाद वे मुसाबनी, जादूगोड़ा, पोटका, हाता, सुंदरनगर, करनडीह, जुगसलाई पहुंचेंगीं. इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत होगा, वे उक्त जगहों पर सभा को संबोधित करेंगी. वहीं शाम में जुगसलाई में रात्रि चौपाल लगेगी. जिसमें वे महिलाओं से आमने-सामने बातें कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास करेंगी.गुरूवार को उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में होगा.बहरागोड़ा में मंत्री रामदास सोरेन, पूर्वी सिंहभूम जिले के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा के विधायक समेत झामुमो के जिला, प्रखंड व पंचायत स्तरीय नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे.27 सितंबर को वे कदमा उलियान जाकर शहीद निर्मल महतो समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे. उसके बाद मानगो चौक, बोड़ाम, नीमडीह, रघुनाथपुर, चांडिल, कांड्रा, सरायकेला, राजनगर, खरसावां और फिर चाईबासा पहुंचेंगीं. रात्रि विश्राम चाईबासा में होगा. चाईबासा के बार 28 सितंबर को तांतनगर, मंझारी, कुमारडुंगी, मंझगांव, बालंडिया, झींकपानी, खुंटपानी व चक्रधरपुर का दौरा करेंगी. यहां रात्रि विश्राम चक्रधरपुर में होगा. 29 सितंबर को बुरिगोड़ा, सोनुवा, गोइलकेरा, मनोहरपुर, नोवामुंडी व जगन्नाथपुर आदि जगहों में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस तरह जगह चार दिवसीय कोल्हान दौरे का समापन जगन्नाथपुर में होगा.
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from jamshedpur, chaibasa, jharkhand, crime and business.