Ranchi (रांची): झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र समाप्त होने पर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने झारखंड विधानसभा के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया और उन्हें सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur News: खरकई नदी में बांध निर्माण के लिए मंत्री से मिले विधायक मंगल कालिंदी, सदन में भी उठाई मांग
विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने इस सत्र के दौरान पारित किए गए महत्वपूर्ण विधेयकों और प्रस्तावों को जनहित में पास किया. ये सभी विधेयक राज्य के विकास और जनहित में महत्वपूर्ण साबित होंगे. स्पीकर साहब का कार्यकाल बहुत बेहतर और जनहित में रहा.