Desk: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तिथियों की घोषणा करते हुए कहा कि सभी एजेंसियों से राय लेने के बाद यह निर्णय लिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार, देश भर में सात चरण में चुनाव होंगे। 19 अप्रैल से 7 चरणों में लोकसभा चुनाव 2024 होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। इसी के साथ झारखंड में भी लोकसभा चुनाव की तारीख सामने आ गई है. झारखंड में एक चरण में चुनाव होगा. वहीं झारखंड में 13 मई को चुनाव होंगे. इस दिन मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे.चुनाव आयोग की ओर से तारीखों के ऐलान से पहले इसके संबध में सभी जानकारी दी गई. झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं, जिसके लिए मतदान होगा.
झारखंड में चार चरण में होगा चुनाव