Jhinkpani ACC Lease Affected Raiyat Meeting: रोजगार नहीं मिलने पर आंदोलन की बड़ी चेतावनी 2026

रोजगार की मांग को लेकर उठी आंदोलन

Jhinkpani ACC Lease Affected Raiyat Meeting झींकपानी (पश्चिमी सिंहभूम) में 30 जनवरी 2026 को आयोजित की गई, जिसमें एसीसी (अडानी सीमेंट) कंपनी की लीज से प्रभावित रैयतों और कृषक पाठशाला झींकपानी की जमीन के मालिकों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य मुद्दा स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिलना और इसके कारण बढ़ता पलायन रहा।

कृषक पाठशाला झींकपानी में मजदूरी विवाद, मजदूर नेता जॉन मिरन मुंडा ने जताया विरोध

रोजगार की मांग को लेकर उठी आंदोलन

Jhinkpani ACC Lease Affected Raiyat Meeting में उठे अहम सवाल

बैठक में जमीन मालिकों ने कहा कि उनकी जमीन पर एसीसी (अडानी सीमेंट) द्वारा कृषक पाठशाला संचालित की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद स्थानीय रैयतों और जमीन देने वाले परिवारों को रोजगार से वंचित रखा जा रहा है। Jhinkpani ACC Lease Affected Raiyat Meeting में यह मुद्दा सबसे प्रमुख रूप से उभरा।

रोजगार नहीं मिलने के कारण कई परिवारों को मजबूरी में दूसरे राज्यों में पलायन करना पड़ रहा है, जिससे सामाजिक ताना-बाना प्रभावित हो रहा है।

मजदूरों पर धमकी और भय का माहौल

रैयतों ने आरोप लगाया कि वर्तमान में कृषक पाठशाला में कार्य देख रहे व्यक्ति द्वारा मजदूरों को धमकाया जाता है। Jhinkpani ACC Lease Affected Raiyat Meeting में बताया गया कि मजदूरों को जेल भेजने की धमकी दी जाती है और प्रशासनिक पहुंच का डर दिखाया जाता है, जिससे आदिवासी मजदूर भय के साये में काम कर रहे हैं।

जॉन मिरन मुंडा का बयान

बैठक में मजदूर नेता जॉन मिरन मुंडा, केंद्रीय अध्यक्ष, ने कहा कि झारखंड राज्य बनने के वर्षों बाद भी स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिलना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जमीन के बदले रोजगार देना रैयतों का संवैधानिक और नैतिक अधिकार है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि Jhinkpani ACC Lease Affected Raiyat Meeting केवल बैठक नहीं, बल्कि अधिकारों की लड़ाई की शुरुआत है।

आंदोलन और जमीन वापसी की चेतावनी

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि झींकपानी स्थित कृषक पाठशाला और एसीसी अडानी सीमेंट कंपनी द्वारा शीघ्र रोजगार नहीं दिया गया, तो—

संभावित आंदोलन के चरण

  • धरना-प्रदर्शन

  • जिला प्रशासन को ज्ञापन

  • महामहिम राज्यपाल से जमीन वापसी की मांग

ग्रामीणों की एकजुटता

इस Jhinkpani ACC Lease Affected Raiyat Meeting में पूर्व मुखिया लादूरा मुंडा, प्रधान मुंडा, सत्या मंडर, अर्जुन मुंडा, राउतु मुंडा सहित बड़ी संख्या में रैयत और ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर शांतिपूर्ण आंदोलन का संकल्प लिया।

स्थानीय रोजगार और आदिवासी अधिकार

यह मामला केवल रोजगार का नहीं, बल्कि आदिवासी अधिकार और सामाजिक न्याय से जुड़ा है। Jhinkpani ACC Lease Affected Raiyat Meeting ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा किया है कि विकास परियोजनाओं में स्थानीय लोगों की भागीदारी क्यों नहीं सुनिश्चित की जाती।

http://World Day Against Child Labour : विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर झींकपानी के जोड़ापोखर में निकाली गई प्रभातफेरी, किया सभा का भी आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *