Desk: झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर अब बहरागोड़ा से पूर्व भाजपा नेता कुणाल सारंगी प्रत्याशी होने जा रहे हैं. वही सरायकेला हॉट सीट से अटकलें का दौर समाप्त होने जा रहा है. यहां से गणेश महाली प्रत्याशी बना रहे हैं. जबकि जामा विधानसभा क्षेत्र से झारखंड की पूर्व मंत्री रही भाजपा नेत्री लुईस मरांडी प्रत्याशी होगी.

सोमवार देर शाम से इन सभी नेताओं का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर जमावड़ा लगा रहा है। रात तकरीबन 8:30 बजे तीनों बड़े नेता एक-एक कर मुख्यमंत्री आवास में दाखिल हुए हैं। जहां से अब कुछ ही देर में इन्हें आधिकारिक तौर पर प्रत्याशी बनाने की घोषणा हो सकती है. वही सारठ विधानसभा सीट से चुन्ना सिंह को झामुमो टिकट देगी। कुल मिलाकर झामुमो के प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद चुनाव दिलचस्प हो जाएगा।