Chaibasa :- जिला परिषद सभागार में जिला सचिव सोनाराम देवगम की अध्यक्षता सह विधायक सह केन्द्रीय समिति के सदस्य दीपक बिरुवा की उपस्थिति में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा चाईबासा नगर समिति का बैठक संपन्न हुआ. जिसमें चाईबासा नगर समिति का गठन/विस्तार हेतु जिला स्तर पर गठित संयोजक मंडली के पर्यवेक्षक इकबाल अहमद, प्रभारी सुभाष बनर्जी, सदस्य दिनेश चन्द्र महतो, सदस्य डोमा मिंज, सदस्य मानाराम कुदादा समेत चाईबासा नगर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे.
बैठक में केन्द्रीय समिति से प्राप्त गाइडलाइन के आधार पर चाईबासा नगर समिति के गठन/विस्तार के लिए बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं के सुझाव और उनके द्वारा प्रस्तावित नामों पर विचार मंथन किया गया. सम्यक विचारोपरांत सर्वसम्मति से एक संतुलित और सभी जाति धर्म और समुदाय के लोगों का प्रतिनिधित्व देने वाली नगर समिति के प्रस्तावित सूची को अंतिम रूप देकर समिति की पूर्ण सूची की अनुशंसा (कार्यवाही पुस्तिका की छायाप्रति संलग्न कर) केन्द्रीय कार्यालय को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया. ताकि पूर्ण नगर समिति का विधिवत गठन किया जा सके. केन्द्रीय समिति से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार नगर समिति के लिए कुल 09 पदाधिकारियों समेत 51 सदस्यीय नगर समिति का गठन/विस्तार किया जाना है.
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि चाईबासा नगर में झामुमो का संगठन काफी मजबूत स्थिति में है. चाहे नगर निकाय का चुनाव हो या फिर लोकसभा या विधानसभा का चुनाव हो, हर मौके पर पूर्व में कार्यकर्ताओं ने यह साबित किया है कि झामुमो कार्यकर्ता किसी भी चुनौती का सामना करने में पूरी तरह से सक्षम हैं और विरोधियों पर हमेशा भारी हैं. चाईबासा नगर समिति के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता इस जज्बे को बरकरार रखें, आने वाले नगर निकाय अथवा लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी पार्टी उम्मीदवार अथवा पार्टी समर्थित उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित होगी. जिला सचिव सोनाराम देवगम ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि नवगठित नगर समिति के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता समर्पित और संगठित होकर काम करें. आने वाले नगर निकाय तथा 2024 में होने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ता शहर के हर वार्ड में गहन सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ते हुए. संगठन में सभी जाति धर्म और समुदाय के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व देते हुए जमीनी स्तर पर पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत करने का काम करें.
बैठक में राहुल तिवारी, एनामुल हक, मो फिरोज, राजू ठाकुर, मो० तसलीम उर्फ लल्लन, संचु तिर्की, रोशन कर्ण, मो० तैहसीन अमीन, अरुण ठाकुर, शिवचरण मछुवा, शहबाज अन्सार, पंकज ठाकुर, जयेश ठाकुर, सुभाष दास, अमित पोद्दार, सरफराज आलम, शम्मी सिंह, रवि रजक, सुमित झा, गौतम सिंह, संजीत नायक, मो० तसलीम, अमन राज, मो० हासिन, मो० जाबिर, शम्भू निषाद, बिरसा मछुवा, संजीत मछुवा, प्रेम मछुवा, जग्गू मछुवा, सन्नी लकड़ा, उमेश कुमार दास समेत अन्य शामिल थे.