Ranchi. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का 13वां महाधिवेशन 14 और 15 अप्रैल को होगा. इस अधिवेशन का उद्घाटन पार्टी के अध्यक्ष और संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन करेंगे. महाधिवेशन में मुख्मंत्री व पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन सहित चार हजार लोग शामिल होंगे. कार्यक्रम स्थल खेलगांव है. यहां हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम का नाम बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर प्रांगण रखा गया है. खेलगांव से स्टेडियम तक जाने वाली सड़क के दोनों ओर जेएमएम के झंडा-पताका से पाट दिया गया है. खेलगांव स्टेडियम के अंदर भी यही स्थिति है. इस बार का अधिवेशन कई मायनों में महत्वपूर्ण है. कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किये जा सकते हैं.
जिसमें मुख्यमंत्री सोरेन को बड़ा आदिवासी चेहरा के रूप में बताया जा सकता है. विधायक कल्पना सोरेन का भी कद बढ़ सकता है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन इस महाधिवेशन में खुद मौजूद रहेंगे. उन्हें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद कार्यक्रम स्थल तक लेकर आयेंगे. सीएम खुद कार्यक्रम स्थल का दौरा कर चुके हैं और तैयारी का जायजा ले चुके हैं. इसमें पार्टी के सभी मंत्री और विधायक भी शामिल है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि झामुमो वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लायेगा.