Chaibasa:- झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गिरिडीह में खेले गए ग्रुप-डी के लीग राउंड मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने साहेबगंज को एकतरफा मुकाबले में 121 रनों के भारी अंतर से पराजित कर प्रतियोगिता में शानदार शुरुआत की.
गिरिडीह क्रिकेट स्टेडियम में 40-40 ओवर के खेले गए मैच में टॉस पश्चिमी सिंहभूम के कप्तान आशीष लोहरा ने जीता एवं पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनका यह निर्णय सही साबित हुआ जब पश्चिमी सिंहभूम के बल्लेबाजों ने 39.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 223 रनों का स्कोर खड़ा किया.
पश्चिम सिंहभूम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी विकेटकीपर बल्लेबाज सोनु कुमार ने की जिसने पांच चौकों की मदद से 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. अन्य बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जिशान अहमद ने तीन चौकों की मदद से 44 रन एवं कप्तान आशीष लोहरा ने चार चौकों एवं एक छक्का की मदद से 34 रन बनाए. समरेश महतो एवं फैजान सोहैल अंसारी ने 17-17 रनों का योगदान दिया. साहेबगंज की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी वसीम अख्तर ने की जिसने मात्र 27 रन देकर पाँच बल्लेबाजों को चलता किया. वसीम अली हसन ने दो तथा अमित राज, जुनैद एवं ज्ञान दैविक को एक-एक सफलता हाथ लगी.
जीत के लिए निर्धारित 40 ओवरों में 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साहेबगंज की पूरी टीम 29 ओवर में 102 रन बनाकर आल आउट हो गए. ज्ञान दैविक ने 20, अमित राज ने 19, आदित्य ज्ञान ने 14 तथा मयंक राज ने 12 रन बनाए. अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया.
पश्चिमी सिंहभूम की ओर से फैजान सोहैल अंसारी ने मात्र 18 रन देकर तीन विकेट, कप्तान आशीष लोहरा ने तीन रन देकर दो विकेट एवं वासुदेव सुन्डी ने ग्यारह रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. आदित्य यादव एवं कृपा सिंधु चंदन को एक-एक विकेट मिला.
मैच समाप्ति के बाद शानदार ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए पश्चिमी सिंहभूम के कप्तान आशीष लोहरा को “मैन आफ द मैच” के पुरस्कार से नवाजा गया.