आदित्यपुर: औद्योगिक क्षेत्र में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड नए और बेहतर इंस्ट्रक्चर के साथ औद्योगिक इकाइयों को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करेगी। विद्युत विभाग के नए योजनाओं से उद्यमियों को अवगत कराने और संचालित उद्योगों को वापस झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड से जोड़े जाने के उद्देश्य से एसिया भवन में बुधवार को विद्युत जीएम श्रवण कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
श्रवण कुमार ,विद्युत महाप्रबंधक
विद्युत विभाग द्वारा उद्योग के विकास को लेकर वर्तमान में जेवीबीएनएल द्वारा सुदृढ़ और बेहतर विद्युत व्यवस्था स्थापित की गई है। इस संबंध में उद्यमियों को जानकारी देते हुए जीएम श्रवण कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा अंडरग्राउंड केबल,आरएमयू, ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे आधुनिक तरीके को अपनाया जा रहा है। जिससे उद्योगों को सुचारू रूप से विद्युत प्राप्त हो। इन्होंने बताया कि वर्तमान में 1400 औद्योगिक इकाइयां आदित्यपुर क्षेत्र में संचालित हैं जिसमें से 800 जेवीवीएनएल के ग्राहक हैं ।उन्होंने बताया कि जल्द ही अन्य उद्योगों को भी जेवीवीएनएल से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। हाल के दिनों में कई उद्योग जुस्को पावर से भले ही जुड़े हैं लेकिन उन्हें वापस बेहतर विद्युत वितरण व्यवस्था उपलब्ध कराया जाएगा।
एसएन ठाकुर, एमडी, ऑटोक्लस्टर
जुस्को पावर आपूर्ति में अक्षम, उद्योगों को नहीं मिल रहा कनेक्शन
जुस्को पावर विद्युत वितरण व्यवस्था के संबंध में आदित्यपुर उद्यमी संगठन एसिया के पूर्व अध्यक्ष और ऑटो क्लस्टर के एमडी एसएन ठाकुर ने बताया कि एक दशक पूर्व जिस उद्देश्य से जुस्को पावर को आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत वितरण के लिए आमंत्रित किया गया था आज वह उद्देश्य में विफल है। इंस्टॉलेशन महंगा होने अत्याधिक लोड बढ़ने जैसे कई मुद्दों को लेकर नए उद्यमी जुस्को पावर से नहीं जुड़ पा रहे हैं। इन्होंने बताया कि वर्तमान में सैकड़ों ऐसे उद्योग हैं जो फिर जेवीबीएनएल से जुड़ना चाह रहे हैं। जो एक बेहतर प्रयास होगा। बैठक में उद्यमियों ने विद्युत विभाग से जुड़े लाइन कलेक्शन संबंधित समस्याओं को भी जीएम के समक्ष रखा। बैठक में जीएम श्रवण कुमार के अलावा विद्युत अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ,आदित्यपुर कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद, प्रभारी एसडीओ संजय महतो, जूनियर इंजीनियर दिलीप प्रसाद के अलावा एसिया अध्यक्ष संतोष खेतान ,महासचिव दशरथ उपाध्याय, सुधीर सिंह ,दिव्यांशु सिन्हा, ज्ञान जयसवाल, केपी नायर समेत बड़ी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे।