Chaibasa :- चक्रधरपुर पुलिस ने कमल देव गिरी के हत्या के 48 घंटे बाद केस दर्ज कर लिया है. कमल देव गिरी के बड़े भाई उमाशंकर गिरी के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. थाने में दर्ज किये गए इस मामले में अज्ञात हत्यारों पर मामला दर्ज किया गया है.
आज देर शाम सात बजे के करीब पुलिस मामला दर्ज करने में सफल रही. एसडीपीओ कपिल चौधरी, दिलीप खलखो और इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार द्वारा परिवार को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया गया. जिसके बाद कमल देव के बड़े भाई ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. इधर पश्चिम सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने कहा है की पुलिस की तकनिकी सेल के द्वारा गंभीरता से पूरी जाँच की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है की बहुत जल्द कमल देव गिरी के हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे और पुरे मामले का उद्भेदन किया जायेगा.
पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि शहर की शांति व्यवस्था पुरी तरह से नियंत्रण में है. घटना से संबंधित किसी भी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील उन्होंने शहरवासियों से की है. जबकि एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि टेक्निकल सेल की मदद से कमलदेव गिरी हत्याकांड में शामिल अपराधियों की शिनाख्त हो गई है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.