Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में हिंदूवादी संगठन गिरिराज सेना के प्रमुख कमलदेव गिरि की हत्या के बाद आज तीसरे दिन भी स्थिति तनाव पूर्ण बना हुआ है. बाजार आदि पूरी तरह से बंद है. यात्री वाहनों का परिचालन बन्द है, शहर में शांति व्यवस्था को लेकर आज भी धारा 144 लगा हुआ है.
कमल देवगिरी के परिजन घटनास्थल के समीप सरस्वती शिशु मंदिर श्रद्धांजलि सभा के लिए जा रहे थे इसी दौरान पुलिस ने भीड़ को रोक दिया. मौके पर मौजूद पोड़ाहाट एसडीओ रीना हांसदा ने लोगों को आगे जाने से रोक दिया. उन्होंने लोगों को माइकिंग कर कहा कि शहर में 144 धारा लागू है इसलिए भीड़ को हटा दें नहीं तो प्रशासन अपनी कार्रवाई करेगा. इस दौरान उन्होंने कई बार भीड़ से आग्रह किया. इसके बाद जमशेदपुर से आए रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने भीड़ हटाने के लिए हल्का बल का प्रयोग कर कार्रवाई शुरू की, तब जाकर भीड़ को हटाया गया. भीड़ के कारण चाईबासा–रांची NH 75E लगभग घंटे भर जाम रहा. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के द्वारा SIT का गठन कर जांच करने की बात कही थी परंतु अब तक कोई कार्रवाई नही होता देख लोगों में आक्रोश है.
इस दौरान पोड़ाहाट एसडीपीओ कपिल चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, अंचलाधिकारी बाल किशोर महतो सहित रैफ के जवान के अलावा झारखंड पुलिस की सशक्त बल तैनात थे.