सरायकेला: भारत सरकार की विभिन्न योजनाएं लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय जनजाति मामलों के मंत्री और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहीं
इसे भी पढ़े :-
सरायकेला खरसावां के पंचायत भवन बिटापुर प्रखंड – खरसावां में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार को सुना और केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन योजनाओं से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत सरकार के जनजातीय, कृषि व कृषक कल्याण मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताते के साथ साथ भविष्य के कार्य योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक जिस विकसित भारत की परिकल्पना की है, उसे साकार करने में हम सभी देशवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. गांव मजबूत बनेगा तो देश सशक्त होगा और 2047 में भारत संपूर्ण विकसित कहलाएगा. उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करना है. विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की शुरुआत की थी,जिसका उद्देश्य ऐसे लोगों तक पहुंचना है ,जो अब तक सरकार की योजनाओं से नहीं जुड़ पाए हैं ताकि मोदी जी गारण्टी वाली योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत लोगों को मिल सके.
कार्यक्रम में लाभुकों ने मेरी जुबानी,मेरी कहानी स्थानीय लोगों के साथ साझा किया। एलईडी वाहन द्वारा आयुष्मान भारत, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, जनधन योजना, मुद्रा योजना, उज्ज्वला योजना, समेत अन्य सभी योजनाओं की जानकारियां दी गयी। इस कार्यक्रम में लोगों ने कहा कि इन योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है, वहीं सुविधाएं भी बढ़ी हैं।