Khunti (खूंटी) :
झारखंड के खूंटी जिले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई (PLFI) ने एक बार फिर अपनी सक्रियता दिखाते हुए दहशत फैलाने की कोशिश की है। बुधवार देर रात (24 दिसंबर) सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत डुगड़गिया स्थित मेसर्स नितेश शारदा क्रेशर प्लांट में चार हथियारबंद उग्रवादियों ने हमला कर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस घटना के बाद उग्रवादियों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी (लेवी) की मांग की है।
पीएलएफआई का कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, लेवी वसूलने की बना रहे थे योजना

डीएसपी वरुण रजक ने की घटना की पुष्टि
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी वरुण रजक ने मीडिया से बातचीत में घटना की आधिकारिक पुष्टि की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस वारदात के पीछे सीधे तौर पर पीएलएफआई (PLFI) का हाथ होने के पुख्ता प्रमाण मिले हैं। डीएसपी ने बताया कि उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन कर दिया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस तकनीकी साक्ष्यों और खुफिया सूचनाओं के आधार पर जल्द ही आरोपियों को दबोच लेगी।
हवाई फायरिंग और 20 लाख का लेवी पर्चा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उग्रवादी प्लांट परिसर में घुसे और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। घटना के बाद उग्रवादियों ने संगठन के जोनल सदस्य राजेश यादव के नाम से एक लेवी पर्चा छोड़ा। इस पर्चे में क्रेशर संचालक से 20 लाख रुपये की मांग की गई है और पैसा न देने पर काम बंद करने व जान से मारने की चेतावनी दी गई है।
कारोबारियों में दहशत, सुरक्षा बढ़ी
दिनदहाड़े और रात के समय हो रही ऐसी घटनाओं से क्षेत्र के क्रेशर संचालकों और स्थानीय व्यापारियों में भारी चिंता और डर का माहौल है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर डुगड़गिया और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है। पुलिस अधिकारियों ने कारोबारियों से अपील की है कि वे किसी भी धमकी से न डरें और तुरंत पुलिस को सूचित करें।
