Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के समीप से शुक्रवार की रात को एक व्यक्ति को 4 लोगों ने जबरन कार में उठा लिया गया था. जिसे देख लोगों ने समझा कि उस व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया है. जबकि कार से आये लोगों ने उस व्यक्ति को पकड़ कर कोर्ट ले जाया गया.
इसे भी पढ़ें :- चक्रधरपुर स्टेशन से एक युवक का अपहरण, पुलिस कर रही जांच, अब तक नही मिली कोई सुराग
शुक्रवार की रात घटना के बाद को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से अज्ञात चार व्यक्तियों के द्वारा अपहरण कर लिया गया है. इस संबंध में चक्रधरपुर पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर छानबीन की. पुलिस को शुक्रवार की रात को कोई जानकारी नही मिल सकी. हालांकि पुलिस पदाधिकारी ने घटना की जानकारी आसपास के थाने को दे दी थी. इसके साथ ही सभी पेट्रोलिंग पार्टी को भी अलर्ट कर दिया था. लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका.
शनिवार की सुबह चक्रधरपुर की पुलिस उक्त घटना की छानबीन में फिर जुट गई. घटना की छानबीन के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि पकड़ कर ले जाए गए व्यक्ति का नाम मोहम्मद वकील खान है और उसका जुगसलाई में रिश्तेदार रहते हैं. उसे वंही ले जाया गया है. इसके साथ ही वकील खान का उनकी पत्नी से विवाद चल रहा था. जिस कारण मोहम्मद वकील खान घर से भाग गया था. इस कारण वकील खान को उनके साला राशीद खान, जीशान एवं रसीद के अन्य दो दोस्तो के द्वारा शुक्रवार की रात को स्टेशन से पकड़ कर कोर्ट में ले जाया गया था.
इधर, जुगसलाई से आज लौट कर वकील खान ने चक्रधरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया. जिसके आधार पर भादवि के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ें :-एसडीएम की छापेमारी में अवैध बालू लदा हाईवा पकड़ाया, बालू माफियाओं में हड़कंप