Gamhariya: गम्हरिया इंग्लिश स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हन डीआईजी अजय लिंडा ,अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज अरुणा मिश्रा शामिल हुए। इस मौके पर डीआईजी अजय लिंडा ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नैतिक चरित्र निर्माण और अनुशासन के बदौलत छात्र सफल हो सकते हैं।
अजय लिंडा ,डीआईजी
विज्ञान प्रदर्शनी उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कोल्हान डीआईजी का स्कूल के डायरेक्टर सुब्रत राय ने मोमेंटो और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान डीआईजी समेत मुख्य अतिथियों ने स्कूली छात्रों द्वारा लगाए गए विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विज्ञान पर आधारित विभिन्न मॉडलों की जानकारी हासिल की। कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए डीआईजी अजय लिंडा ने कहा कि अनुशासित रहकर ही छात्र सफलता को प्राप्त कर सकते हैं ।उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सुबह उठकर हम जिस चुनौतियों का सामना करते हैं शाम तक वह हमारे लिए तजुर्बा में तब्दील होता है। उन्होंने कहा कि सुंदरता ,पैसे या अच्छे रहन-सहन से समाज में पहचान नहीं बनेगी ।पहचान बनाने के लिए नैतिक चरित्र का होना अति आवश्यक है. छात्रों को मोटिवेट करते हुए डीआईजी ने कहा कि यूपीएससी तैयारी करते हुए मैंने अनुशासन का भरपूर सदुपयोग किया। कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल रिंकू रॉय, शिक्षका रीमा बनर्जी समेत अन्य शिक्षकगण भी मौजूद रहे।