Saraikela:- कुड़मी समाज ने कुड़मीयों को ST सूची में सूचीबद्ध करने के लिए नीमडीह रेल फाटक में रेल रोको आंदोलन का आगाज किया.
कुड़मी जाति को आदिवासी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर कुड़मी समाज द्वारा मंगलवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राज्य भर में रेल चक्का जाम आंदोलन किया जा रहा है. इसी कड़ी में निमडीह से सटे जामडीह के पास मंगलवार सुबह 9 बजे से कुड़मी समाज द्वारा रेल चक्का जाम अभियान की शुरुआत की गई.
उनका कहना है कि कुड़मी को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर लोग रेल ट्रैक पर उतर गए हैं. झारखंड अलग राज्य से पहले कुड़मी एसटी सूची में शामिल था. जिससे एसटी सूची से हटाकर ओबीसी का दर्जा दिया गया. जिससे कुड़मी समाज में भारी आक्रोश रहा और उसी समय से आंदोलन चलता आ रहा है यह मांगे जब तक पूरी नहीं होती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगी. बंगाल, झारखंड, उड़ीसा के कई इलाकों में रेल चक्का जाम के कारण अप इस्पात एक्सप्रेस, जन शताब्दी, गोमो पैसेंजर समेत कई ट्रेनें रेलवे ने रद्द कर दी है.
जामडीह रेलवे लाइन पर मंगलवार सुबह सैकड़ों की संख्या में कुड़मी समाज से जुड़े लोग पहुंचे और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. रेलवे ट्रैक जाम होने से चांडिल-मुरी रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. इधर रेल ट्रैक जाम होने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. बावजूद इसके आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक पर डटे हुए हैं.