डालसा के तत्वावधान में चाईबासा व्यवहार न्यायालय और चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में लोक अदालत का हुआ आयोजन
Chaibasa (चाईबासा) : झालसा के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मौहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वावधान में चाईबासा सिविल कोर्ट परिसर और चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान चाईबासा तथा चक्रधरपुर के न्यायालयों में
12 न्यायपीठों का गठन किया गया.
इसे भी पढ़ें : राष्ट्रीय लोक अदालत में 4222 मामलों का हुआ निष्पादन, 2 करोड़ 75 लाख रुपए का हुआ समायोजन, लाभुकों को मिला मुआवजा की राशि
मामलों की सुनवाई करते हुए कुल 212 मामलों का सफल निष्पादन किया तथा 16,12,108/– की राशि का समायोजन हुआ. प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार प्रत्येक माह लोक अदालत का आयोजन किया जाता है. जिसमें लोग अपने सुलहनीय मामलों के निष्पादन के लिए अपील कर सकते हैं.

उन्होंने आगे बताया की इस दौरान मध्यस्थता से न्याय सुलभ बनाने के उद्देश्य से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मौहम्मद शाकिर की अध्यक्षता में
रैफरल जजों (न्यायिक पदाधिकारियों) के मध्य आवश्यक बैठक का आयोजन भी हुआ, इसका मुख्य उद्देश्य मध्यस्थता के माध्यम से मामलों के निष्पादन को सुलभ और सहज बनाना था.

आज के लोक अदालत में न्यायिक पदाधिकारियों श्री योगेश्वर मणि, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, श्री संतोष आनंद प्रसाद, जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय, श्री तरुण कुमार जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय, श्री विनोद कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, श्री राजीव कुमार ने, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, श्रीमति एंजिलिना नीलम मड़की, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, श्रीमती सुप्रिया रानी तिग्गा, निबंधक सह अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, सदर, श्रीमति पूजा पांडेय, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, श्री मंजीत कुमार साहू, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी तथा चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में अजय कुमार सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, कृष्णा लोहरा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी और अंकित कुमार सिंह, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी और पैनल अधिवक्तगण शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : http://मासिक लोक अदालत: 46 मामलों का हुआ निष्पादन, 9 पीठ का किया गया गठन