ऐतिहासिक होगा युवा कांग्रेस का मिलन समारोह – प्रीतम बांकिरा
चाईबासा:-कांग्रेस भवन चाईबासा में युवा कांग्रेस की पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने की । दोनों जिला की संयुक्त बैठक में तय किया गया कि चक्रधरपुर विधानसभा में युवा कांग्रेस का “लोकसभा स्तरीय मिलन समारोह” आयोजित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें:-
इस लोकसभा स्तरीय मिलन समारोह में सन् 2000 से लेकर 2020 तक युवा कांग्रेस में जिला कमेटी से लेकर प्रखंड कमेटी में पदाधिकारी रहे सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा और उनको दोबारा पार्टी में सक्रिय कर अहम जिम्मेदारियां भी दी जाएगी।
इस लोकसभा स्तरीय समारोह में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता,झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, युवा कांग्रेस के झारखंड प्रभारी शेषनारायण ओझा ,लोकसभा और राज्यसभा के सांसद,कांग्रेस के सभी 4 मंत्री,कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक और प्रदेश स्तर के सभी नेता मौजूद रहेंगे ।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि यह कार्यक्रम सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।
श्री बांकिरा ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी शुरू की जा चुकी है और कार्यक्रम के तिथि की घोषणा भी बहुत जल्द की जाएगी।इस बैठक में युवा कांग्रेस स्टेट कॉर्डिनेटर रानी मुंदुईया,प्रदेश महासचिव सौरभ अग्रवाल, प्रमेंद्र मिश्रा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास,सरायकेला खरसावां कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रकाश महतो, युवा कांग्रेस जिला प्रवक्ता सन्नी पाट पिंगुवा, जिला उपाध्यक्ष सुरेश संवैया, स्टेट सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर अनुप्रिया सोय,ज्योती मुंडरी, हीरालाल तियु,सीमा खंडाईत,मिली बिरूवा,सिंहबुई संवैया, बबलू पुरती,आनंद ,रोहित पाट पिंगुवा (जरल), लक्ष्मी बेसरा, सचिन हेंब्रोम,राखी सलूजा, सुशील सुंडी, सुष्मिता,अली महतो , सन्नी राॅबर्ट अंथोनी,संदीप महतो ,रामनाथ सहित अन्य युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।