Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले की सेविका व सहायिकाओं की बैठक रविवार को स्थानीय कांग्रेस भवन में झारखंड राज्य समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष अनिता बिरुवा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 11 अक्तूबर को रांची के हुसैन पार्क में आठ सूत्री मांगों के समर्थन में आयोजित सेविकाओं के महाधरने पर चर्चा की गयी.
इसे भी पढें :- Adivasi Ho Samaj Youth General Assembly : आदिवासी नही जागेंगे और अपने अधिकार से पीछे हटेंगे तो दूसरे लोग हावी होंगे
प्रदेश अध्यक्ष अनिता बिरुवा ने कहा कि इस महाधरने को सफल बनाने में कोई कसर न छोड़ें. पूरे राज्यभर की सेविकाएं तथा सहायिकाएं इसमें भाग ले रही हैं. इस जिले से भी आप सबों को इसमें भाग लेकर इसे सफल बनाना है. तभी हमारी मांगे पूरी होंगी. झारखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में होनेवाले इस महाधरने के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आठ सूत्री मांगपत्र सौंपा जाएगा. अनिता बिरुवा ने कहा कि सेविका व सहायिका के लिये निर्गत नियमावली में व्याप्त त्रुटि दूर करने तथा केंद्रांश मद में बकाया राशि के भुगतान समेत आठ सूत्री मांगें शामिल हैं. अनिता बिरुवा ने कहा कि पहले भी सरकार के समक्ष इन मांगों को रखा गया था. लेकिन नतीजा शून्य ही रहा. इस कारण सेविका तथा सहायिकाएं काफी आक्रोशित हैं. अब महाधरने के माध्यम से मांगे रखी जायेंगी.
बैठक में बड़ी संख्या में सेविका तथा सहायिकाएं मौजूद थीं. इनमें जुम्मा मिश्रा, मुक्ता बिरुवा, गुरूवारी पिंगुवा, ज्योति, सरस्वती लागुरी, पंचमी तियू, मीना बानरा, नीलम बारी, सरिता पुरती, नीलिमा पुरती, यशमति हेंब्रम, उर्मिला पिंगुवा, सुमित्रा बिरुवा, कमला लागुरी, आनंदिनी होरो, मीना, विमला लागुरी, सरोजवती देवगम समेत अन्य के नाम शामिल हैं.
http://देश भर के राशन डीलरो का 11 सूत्री मांगों के साथ दिल्ली जंतर-मंतर में दिया धरना-प्रदर्शन