गम्हरिया: अखिल झारखंड श्रमिक संघ के टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स यूनियन चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने पर कंपनी प्रबंधन ने अखिल झारखंड श्रमिक संघ के 4ऑफिस बेयरर को बिना नोटिस दिए कार्य से निलंबित कर दिया है। इससे यूनियन के अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री रामचंद्र सहीस ने टाटा प्रबंधन के विरुद्ध आक्रोश जाहिर किया है।
रामचंद्र सहीस, अध्यक्ष, झारखंड श्रमिक संघ
रविवार को गम्हरिया स्थित शहनाई भवन में झारखंड श्रमिक संघ के नवगठित कमेटी की आयोजित बैठक में शामिल होते हुए पूर्व मंत्री और आजसू के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहीस ने कंपनी प्रबंधन के इस कार्रवाई को बर्बरता पूर्ण करार दिया है। इन्होंने कहा कि वर्तमान में टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स में 800 मजदूर कार्यरत हैं जिनमें से 600 से भी अधिक मजदूर झारखंड श्रमिक संघ से जुड़े हैं। बावजूद इसके प्रबंधन टाटा कामगार यूनियन को मान्यता देकर मनमानी कर रहा है.इन्होने कहा कि कंपनी प्रबंधन झारखंड श्रमिक संघ से डर रही है। जिसका नतीजा है कि यूनियन से जुड़े 4 ऑफिस बैयररो को बगैर पूर्व सूचना के निलंबित किया गया है इस मसमले उचित फोरम पर रखा जाएगा। ताकि मजदूरों को न्याय मिल सके। इस मौके पर महासचिव दिल मोहन महतो कार्यकारी अध्यक्ष सरोज कुमार और प्रो रविशंकर मौर्या, वरीय उपाध्यक्ष जसबीर सिंह बाबू , उपाध्यक्ष मिथुन प्रमाणिक , राजेश प्रधान ,निरंजन प्रसाद और इंद्रपाल यादव ,कार्तिक दास, लाल बहादुर सिंह,धर्मेंद्र पांडे , संगठन सचिव संतोष प्रसाद और मधुसूदन मंडल, कोषाध्यक्ष लखींद्र प्रधान, सह कोषाध्यक्ष करण पाल और गिरिधर दास समेत अन्य मौजूद रहे