मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के जराइकेला थाना क्षेत्र के सारंडा के ससंगदा जंगल में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से जंगल काट कर अवैध गांव बसाने की मंसूबे पर प्रशासन ने पानी फेरा दिया। सूचना मिलने पर गुरुवार वन विभाग, पुलिस व सीआरपीएफ ने गुरुवार को ससंगदा जंगल के अंकुवा रिजर्व फॉरेस्ट कंपाटमेंट संख्या 48 में छापेमारी किया। जहां विभाग व पुलिस ने अवैध रूप से जंगल काट कर जमीन निकालने की तैयारी कर रहे लगभग 50 से 55 लोगों खदेड़ा जंगल से बाहर कर दिया। विभाग व पुलिस ने ग्रामीणों को जंगल नहीं काटने की सख्त हिदायत देते हुए सभी को जंगल से बाहर कर दिया। हालांकि रेंजर विजय कुमार ने कहा बीते 8 अप्रैल से अबतक अवैध रूप से लगभग 10 हेक्टेयर जंगल को नुकसान पहुंचाया गया है। जंगल काटने वालों में लगभग 35 लोगों का नाम सूचीबध किया गया है।मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगा।
क्या है मामला:-
जानकारी के अनुसार बीते 8 अप्रैल को वन विभाग को सूचना मिली कि मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा अंतर्गत कोलबोंगा गांव के समीप ससंगदा जंगल अंकुवा कंपाटमेंट संख्या 48 में बानो,गुदड़ी,आनंदपुर व गोइलकेरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से सैकड़ो लोग जंगल मे अवैध कब्जा जमाने की नीयत से घुस आए है। तथा जंगल काट कर वहां अवैध गांव बसाने की तैयारी कर रहे है। सूचना के बाद विभाग ने अन्य कर्मियों को भेज कर इसकी पुष्टि किया। जिसके बाद गुरुवार को उच्च अधिकारियों को सूचना देने के बाद रेंजर विजय कुमार, डीएसपी दाऊद कीड़ो, जराइकेला सीआरपीएफ समादेष्टा वेणु बाबू सुन्नपू, जराइकेला थाना प्रभारी आशीष भारद्वाज, एसआई संजय पांडे, एसआई ब्रजेश कुमार समेत प्रखंड प्रशासन दल बल सहित गुरुवार सुबह 6 बजे जंगल काटे जा रहे स्थल पर पहुंचे। जहां अवैध रूप से जंगल काट रहे लगभग 55 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा। इसके बाद विभाग द्वारा जंगल कटाई में शामिल लोगों अवैध रूप से जंगल काटने को लेकर चेतावनी दिया, साथ ही भविष्य में दोबारा ऐसा नहीं करने की बात कही गई। बाद में सभी को जंगल से खदेड़ बाहर कर दिया गया। वहीं रेजर विजय कुमार ने बताया कि कोयना प्रक्षेत्र के अंकुवा कंपार्टमेंट संख्या 48 में ससंगदा जंगल मे अवैध रूप से जंगल कटाई की जा रही थी। जंगल काटने वालों को जंगल से बाहर कर दिया गया।
अवैध कटाई में शामिल है विभिन्न प्रखंड व गांव के लोग:-
पूछताछ में पता चला कि अवैध जंगल कटाई में शामिल लोग आपस में दोस्त, रिश्तेदार व परिचय वाले है। अवैध कटाई में शामिल लोगों में कुछ नंदपुर, हाकागुई, आंनदपुर के ओमड़ा, लुआ सुकरा, हारता, गुदड़ी, गोइलकेरा, बानो, हाटिंगहोड़े गांव के है। सभी लोग आपसी बैठक कर ससंगदा में जंगल काट कर गांव बसाने वाले थे। हालांकि किसी ने भी मामले के मास्टरमाइंड का नाम नहीं बताया।
पूर्व में भी हो चुकी है जंगल काटकर गांव बसाने की कोशिश:-
ज्ञात हो कि ये दूसरी बार है जब विभाग व पुलिस ने इन ग्रामीणों को अवैध रूप से जंगल काट कर गांव बसाने की कोशिश में पकड़ा है। इससे पहले दो वर्ष पूर्व, वर्ष 2019-20 में भी इन ग्रामीणों को ससंगदा में जंगल काटते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। उस समय भी बिना कारवाई के समझा कर चेतावनी देते हुए छोड़ दिया था।
ग्रामीण जागरूक हो:-डीएसपी
मामले को लेकर डीएसपी दाऊद कीड़ो ने कहा कि सभी ग्रामीणों को चेतावनी दिया गया है। वहीं वन विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों को किसी के बहकावे में नहीं आने की बात कही। कहा कि ग्रामीण जागरूक रहे।