Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    The News24 LiveThe News24 Live
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Subscribe
    • Home
    • State
      • Bihar
      • Jharkhand
      • Orissa
    • Local
      • Chaibasa
      • Chakradharpur
      • Jagnnathpur
      • Jamshedpur
      • Kharswan
      • Novamundi
      • Seraikela-Kharsawan
      • Adityapur
      • Chandil
    • India
    • Business
    • Election
    • Entertainment
    • Politics
    • Sports
    • Special Report
    The News24 LiveThe News24 Live
    Home»#Local»Chaibasa»थाना के एएसआई पर विवाहित महिला ने लगाये गंभीर आरोप, निलंबन के साथ-साथ विभागीय कार्यवाही शुरू
    Chaibasa

    थाना के एएसआई पर विवाहित महिला ने लगाये गंभीर आरोप, निलंबन के साथ-साथ विभागीय कार्यवाही शुरू

    By The News24 Live03/01/2025Updated:03/01/2025No Comments6 Mins Read
    Share Facebook Twitter WhatsApp Pinterest LinkedIn Tumblr Email Telegram Threads
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email Telegram WhatsApp Threads

    Gua (गुआ) : गुआ थाना में पदस्थापित (एएसआई) अजय सिंह के कुकृत करनामों की वजह से पुलिस को शर्मसार होना पड़ रहा है. जबकि पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के नेतृत्व में जिला पुलिस तमाम क्षेत्रों में बेहतर कार्य करते हुये निरंतर सफलतायें प्राप्त कर जनता का विश्वास जीतने का कार्य कर रही है.

    इसे भी पढ़ें : नशे में धुत मनचलों को छेड़खानी करना पड़ा महंगा, हुई जमकर पिटाई

    गुआ थाना के एसआई अजय सिंह के खिलाफ गुवा की एक विवाहित महिला ने उसे घर से जबरन उठाकर सुनसान जगह पर बलात्कार करने का असफल प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाई है. पीड़ित महिला के इस आरोप से पूरे पुलिस महकमा, महिला समिति व आम लोगों में खलबली व उबाल मच गई है. तथा सभी इस घटना की घोर निंदा कर रहे हैं. दोषी एएसआई के खिलाफ निलम्बन और विभागीय कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रारम्भ होने से लोगों ने पुलिस के प्रति विश्वास जताया है.

    एसआई अजय सिंह की कुकृतियों की कहानी, पीड़ित महिला की जुबानी

    पीड़ित महिला सेल की गुवा खदान में कार्यरत ठेका श्रमिक की पत्नी है. उसने घटना की आपबीती सुनाते हुये कहा कि घटना बीते 30 दिसम्बर की रात लगभग 10- 10.30 बजे के बीच की है. घटना वाली रात उनके पति रात्रि पाली की ड्यूटी हेतु घर से चले गये थे। वह घर पर अकेली थी. तभी एएसआई अजय सिंह अकेले मोटरसाईकल से हमारे घर पर आये. वह हमको बोलने लगे की तुम्हारा पति तुम्हारी हत्या करने हेतु गंभीर साजिश रचा हुआ है. तुम्हारी जान को खतरा है. इसलिये हमको तुम्हारी सुरक्षा हेतु भेजा गया है. हमको घर के अंदर आने दो. हमने एएसआई अजय सिंह को घर के अंदर आने मना किया एवं कहा कि कल दिन में आइयेगा एवं पति के सामने हीं जो बाते करनी है कीजिएगा। वह मान हीं नहीं रहा था. फिर वह कहा कि हम आपको आपके पति से बचायेंगा. आप बाहर निकलिए। हम बाहर नहीं निकल रहे थे. लेकिन वह बोला की बहुत बडी़ योजना है, आप समझ नहीं रही हो, आपकी जान को बडा़ खतरा है. ऐसा डराकर वह हमको अपना विश्वास में ले लिया. हम भी एक पुलिस पदाधिकारी को देख उस पर विश्वास कर लिये, पीड़िता रो-रो कर इज्जत-आबरू नहीं लूटने की गुहार लगाती रही. उसके बाद हम घर से बाहर निकले, जिसके बाद रात लगभग 10.30 बजे वह अपनी मोटरसाईकल पर बैठाकर गुवा एरोड्राम के अंतिम छोर पर एकांत व सन्नाटे वाली स्थान पर ले गया. उस क्षेत्र में कोई था नहीं और डर से मेरा हालत खराब हो रहा था. हम अजय सिंह की गलत मंशा को भांप रो रहे थे तथा शादी-शुदा महिला होने का हवाला देकर उससे अपने घर छोड़ने की लगातार विनती करते रहे. लेकिन अजय सिंह पर दरिंदगी व बहसीपन का भूत सवार था. वह हमारे साथ अश्लील बाते करते हुये जबरदस्ती करने लगा.


    पीड़िता ने अपनी सूझबूझ से ऐसे बचाई जान व इज्जत

    हम उस रात अपनी मौत को सामने देख रहे थे. क्योंकि वहाँ आवाज देने पर भी बचाने वाला कोई नहीं था. अगर हम उसे गलत करने का विरोध करते तो वह हमारी हत्या कर सकता था. ऐसे में हमने दिमाग से काम लिया. हमने अजय सिंह को कहा कि ठीक है आप जैसा चाहेंगे, कहेंगे वैसा हीं मैं करुंगी. लेकिन यहाँ काफी ठंडा है, यहाँ से आवास में चलते हैं. इस पर वह तैयार हो गया. उसके बाद वह हमको अपनी मोटरसाईकल पर बैठाकर आवासीय क्षेत्र में लाया. आवासीय क्षेत्र में पहुंचकर हम उसकी मोटरसाईकल से उतर गये. उसके बाद हमने अजय सिंह को कहा कि यहां से भागों नहीं तो हम शोर मचाने लगेंगे. इसके बाद वह डर से भाग गया.


    एएसआई अजय सिंह पीड़िता व उसके पति साथ खेल रहा था गेम

    एसआई अजय सिंह पीड़िता व उसके पति के साथ अलग-अलग मिलकर दोहरा गेम खेल रहा था. इसकी जानकारी दोनों को नहीं थी. पीड़िता ने बताया कि हम अजय सिंह की कृत्यों से काफी डरे हुये थे. समाज में बदनामी के डर से घटना की जानकारी किसी को नहीं बताये। 2 जनवरी को अजय सिंह ने मेरे पति को फोन कर 20 हजार रुपये की मांग की. मेरे पति हमसे पूछे की क्या तुम थाना में मेरे खिलाफ कोई शिकायत की हो. हमने कहा कि हम दोनों के बीच कोई झगड़ा, मारपीट आदि कुछ नहीं हुआ है तो फिर हम क्यों शिकायत करेंगे. इस पर पति ने बताया की अजय सिंह हमसे 20 हजार रुपये मांग रहा है. इसके बाद हम अपने पति को खुद के साथ अजय सिंह द्वारा की गई कृत्य की जानकारी दी. आज शुक्रवार सुबह 10 बजे अजय सिंह मेरे पति को फोन कर कहा कि हम मजाक में 20 हजार रूपये मांग रहे थे.

    जिला परिषद व महिलाओं ने पीड़िता की आपबीती सुनी

    जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी ने कहा कि गुवा कि पीड़िता के साथ एएसआई अजय सिंह ने जो कृत्य किया है वह क्षमा योग्य नहीं है. ऐसे पुलिस पदाधिकारी को अविलम्ब निलम्बित व बर्खास्त नहीं किया जाता है तो हम महिलाएं सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे. देवकी ने कहा कि जिस पुलिस पदाधिकारी के उपर महिलाओं व समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, अगर वहीं ऐसा करने लगे तो लोग किसपर भरोसा करेंगे. उन्होंने कहा कि अजय सिंह के खिलाफ पहले भी थाना में शिकायत किया गया था. लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. वह आम जनता से हमेशा गलत व्यवहार, गाली-गल्लौज करते रहता था. दुकानदारों से पैसा उगाही व अन्य तरीके से भयादोहन करता था. यह घटना काफी शर्मनाक है. वह जिस महिला के इज्जत पर हाथ डाला, उसी महिला के पति से बाद में 20 हजार रूपये मांग रहा है. यह अपराध की सारी प्रकाष्ठा को पार करने वाली बात है. जिला पुलिस ऐसे पुलिस पदाधिकारियों को चिन्हित कर पब्लिक सम्पर्क वाले क्षेत्रों व थाना से दूर रखने का कार्य करे.


    पुलिस अधीक्षक ने बीना देर किये दोषी एसआई के खिलाफ कडी़ कार्यवाही प्रारम्भ की

    घटना की सूचना गुवा थाना पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ, इन्स्पेक्टर को आज दिये जाने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एएसआई अजय सिंह के खिलाफ निलम्बन और अन्य विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ कर दिया गया है. साथ हीं मामले की जांच भी उच्च पुलिस पदाधिकारियों ने प्रारम्भ कर दी है. पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि पीड़ित अगर घटना वाली रात हीं अपने घर से इस बात की जानकारी दी होती तो ऐसी घटना नहीं घटती एवं उसी वक्त ऐसे पदाधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की गई होती.

    इसे भी पढ़ें : http://कोर्ट में मुकदमा जीतकर हासिल की थी ढाई करोड़ की पुश्तैनी जमीन, जमीन दखल को मतकमहातु ग्रामसभा ने भी दी मान्यता

    #dc west singhnhum #westsinghbhum chaibasa chaibasa news chaibasa police jharkhand jharkhand dgp jharkhand government jharkhand news west singhbhum चाईबासा चाईबासा न्यूज
    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Threads Copy Link
    The News24 Live
    • Website

    Journalist

    Related Posts

    Adityapur Nisha Upadhyay Bhajan: एमआईजी मैदान में निशा उपाध्याय और कृष्णमूर्ति के भजनों पर झूमे श्रद्धालु, काली पूजा भजन संध्या में भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय ने भक्ति रस में डुबोया

    22/10/2025

    संयुक्त यूनियन, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण हुए गोलबंद, गुवा सेल प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा

    22/10/2025

    सागुन सोहराई पर्व पर सांसद जोबा माझी ने बनाई रंगगोली, जताया संस्कृति से जुड़ाव

    22/10/2025
    © 2025 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.