Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित गांधी मैदान में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग-झारखंड, राँची अंतर्गत जिला कौशल विभाग-पश्चिमी सिंहभूम के तत्वाधान में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव (संकल्प) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं विशिष्ट अतिथि को पौधा देखकर स्वागत उपरांत दीप प्रज्वलन कर प्लेसमेंट ड्राइव का शुभारंभ किया गया.
कार्यक्रम में अलग-अलग पदों पर नियुक्तियों के तदर्थ स्थानीय आठवीं से स्नातक उर्त्तीण नवयुवक एवं युवतियों को रोजगार से जोड़ने हेतु कुल 30 नियोक्ता कंपनियों के द्वारा शिरकत किया गया. इस प्लेसमेंट ड्राइव में 1800 से अधिक छात्र-छात्राओं के द्वारा शिरकत किया गया. जिसमें 1433 जनों के द्वारा निबंधन, 1120 जनों का प्रथम मेधा सूची एवं अंतिम रूप से कुल 859 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है.
कार्यक्रम के दौरान संबोधन में उपायुक्त के द्वारा कहा गया कि सरकार द्वारा निरंतर रोजगार उपलब्ध करवाने की कोशिशों में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन भी एक बेहतर प्रयास है. उन्होंने बताया कि जिले के युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने के लिए जिले में आठ स्किल डेवलपमेंट सेंटर सहित आईटीआई सेंटर संचालित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के वासियों एवं मुख्य धारा से वंचित नव युवकों को जिले में मौजूद सीआरपीएफ के सामंजस्य पर मुख्यधारा में वापस लाते हुए कौशल प्रशिक्षण केंद्र से जोड़कर रोजगार सृजन का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां संचालित सभी कौशल प्रशिक्षण केंद्र में 3 से 6 माह के विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण उपलब्ध है, साथ ही साथ 70-100% तक प्लेसमेंट भी सुनिश्चित की जाती है.
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अपने अंतर्गत विभागों के माध्यम से विभिन्न नियोक्ता कंपनियों को निर्देशित, आमंत्रित कर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करवाया जाता है. ताकि जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हों. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के नेतृत्व में संचालित यह पहल पढ़ाई पूरी करने के उपरांत शिक्षा का फायदा नहीं ले पा रहे या बेरोजगार रहने वाले युवा वर्ग के लिए काफी हितकारक है तथा यहां आयोजित मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 30 कंपनियां आप सभी को रोजगार का अवसर देने के लिए मौजूद है.
उक्त मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर सहायक समाहर्ता ओमप्रकाश गुप्ता (भा.प्र.से), श्रम अधीक्षक-सह-नोडल पदाधिकारी (कौशल) अविनाश ठाकुर, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, जेएसएलपीएस-डीपीएम सहित अन्य उपस्थित रहे.