Chaibasa :- सदर मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता रोहन निषाद ने झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं मत्स्य सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख को ज्ञापन सौंपा है.
पत्र में कहा पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा जोड़ा तालाब की स्थिति बहुत दयनीय है. 5 वर्ष हो गए लेकिन अब तक तालाब जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण नहीं किया गया. जिसके चलते मत्स्य कृषक किसानों व मछुआरों को आर्थिक क्षति नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. तालाब में गंदगी फैलने से आस-पास के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है. इस मामले में संबंधित विभाग की घोर लापरवाही है.
समाज द्वारा पूर्व में भी मंत्री के दौरे के क्रम में इनके समक्ष पत्र के माध्यम से अवगत कराया था, परंतु उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाया है. जिससे लोग काफी दुखी हैं. इस तालाब के वजह से चाईबासा सदर प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति ने बैंक से ऋण लिया है. मत्स्य कृषक बेरोजगार के कगार पर है जीर्णोद्धार कार्य अधूरे रहने के कारण सोसाइटी को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही है. मछुआरों के रोजगार पर भी असर पड़ रहा है. झारखंड सरकार के मंत्री एवं जिले के 20 सूत्री प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख से इस मामले को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया गया. साथ ही शीघ्र जोड़ा तालाब का अधूरे कार्य को पूर्ण कराने के लिए उचित निर्देश जारी करने का मांग की है.