Gua :- सेल गुआ क्लब में विभिन्न 72 माइंसों से आए विभिन्न कंपनियों के पदाधिकारियों एवं माइंस प्रतिनिधियों के आकस्मिक बैठक खान सुरक्षा सप्ताह मनाए जाने को लेकर संपन्न हुई. मुख्य अतिथि डायरेक्टर ऑफ माइंस एंड सेफ्टी आफताब हुसैन अंसारी की अध्यक्षता एवं सेल गुआ मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी की अगुवाई में कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
खान सुरक्षा सप्ताह के चयनित पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष सेल गुआ मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी, सचिव सेल गुआ महाप्रबंधक दीपक प्रकाश, संयुक्त सचिव सेल गुआ सहायक महाप्रबंधक सुमन कुमार एवं कोषाध्यक्ष सेल गुआ सहायक महाप्रबंधक प्रकाश चन्द्रा की मध्यस्था में कार्यक्रम की रूपरेखा संयुक्त रुप से सभी पदाधिकारियों द्वारा एकजुट हो एवं मिलकर बनाई गई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खान सुरक्षा सप्ताह मनाए जाने की शुरुआती कार्यक्रम विभिन्न माईसों में आगामी 10 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगी. अन्त में आगामी दिसंबर माह के द्वितीय सप्ताह लगभग 10 दिसंबर को खान सुरक्षा सप्ताह का फाइनल कार्यक्रम सेल गुआ की मेजबानी में आयोजित की जाएगी.
उक्त आहूत बैठक में खान सुरक्षा सप्ताह के अन्य पदाधिकारियों में डीडीएमएस निरंजन कुमार एवं आर सुधीर के द्वारा कार्यक्रमों की रूपरेखा विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डायरेक्टर ऑफ माइंस एंड सेफ्टी आफताब हुसैन अंसारी ने कहा कि भारत देश में बहुत ही आकर्षक ढंग से खान सुरक्षा सप्ताह चाईबासा संभाग द्वारा मनाया जाना गर्व की बात है. चाईबासा संभाग के कार्यक्रमों की एक अलग पहचान पूरे देश में है. अतः इस कार्यक्रम को पूर्णतः तैयारी के साथ धूमधाम से मनाया जाना चाहिए.
सेल गुआ मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने कहा कि 60वां साल खान सुरक्षा सप्ताह विभिन्न खानों में आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा. सेल गुआ के मेजबानी में आयोजित होने वाली फाइनल कार्यक्रम के क्रियान्वित किए जाने में सेल प्रबंधन अहम भूमिका निभाएगी. आहूत बैठक में क्षेत्र के विभिन्न माइंस की प्रतिनिधियों में मुख्य रूप से रुंगटा ग्रुप ऑफ माइंस, टाटा स्टील के अतिरिक्त सीमावर्ती अन्य माईसों की प्रतिनिधियों ने सेल गुआ के उक्त आयोजित बैठक में शिरकत करते देखे गए.