Saraikela :- आज भी समाज में आसुरी शक्ति विद्यमान है जो समाज को तोड़ने में लगी है. आज हम मां दुर्गा से यही वरदान मांगेंगे कि इन आसुरी शक्ति को नष्ट करने का बल हमें प्रदान करे. उक्त बातें झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन ने आदित्यपुर मैं दुर्गा पूजा पंडाल उद्घाटन समारोह के मौके पर कही.
शुक्रवार देर शाम मंत्री चम्पई सोरेन ने सर्वप्रथम फुटबॉल मैदान स्थित दिण्डली सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल और यहाँ लगने वाले मेले का उद्घाटन किया. जिसके बाद इन्होंने हरिओम नगर मैदान के मां भवानी यूथ क्लब के पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. उद्घाटन के साथ ही दोनो पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. अपने संबोधन में मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि जब -जब पृथ्वी पर आसुरी शक्तियां बढ़ी है, तब-तब मां दुर्गा ने अपने अनेकों रूप धारण कर इन आसुरी शक्तियों का नाश किया है. इन्होंने कहा कि इस दुर्गा पूजा मां ऐसा वरदान दे कि राज्य से भी सभी आसुरी शक्तियों का नाश हो जाए. इस दौरान हरीओम नगर के पंडाल उद्घाटन समारोह में पूजा कमेटी के अध्यक्ष सह इंटक नेता अम्बुज कुमार, कांग्रेस के नेता जगदीश नारायण चौबे, मीरा तिवारी, रानी कलुण्डिया, सीके गोराई, पिटोवास प्रधान, चंचल गोश्वामी, दिवाकर झा आदि शामिल रहे.
फुटबॉल मैदान में आयोजित मेला रहता है मुख्य आकर्षण
आदित्यपुर के फुटबॉल मैदान में आयोजित सार्वजनिक दुर्गा पूजा में लगने वाला भव्य मेला पूजा का आकर्षण रहेगा. कोरोना प्रकोप के बाद दो साल के अंतराल पर इस बार यहां वृहद स्तर पर मेला लगाया गया है. फुटबॉल मैदान में आयोजित सार्वजनिक पूजा कमेटी उद्घाटन कार्यक्रम में कमेटी के अध्यक्ष रीतेन महतो, लालटू महतो, पार्षद राजरानी महतो के अलावा कई सदस्य मौजूद रहे.