गम्हरिया: महाशिवरात्रि के अवसर पर छोटा गम्हरिया स्थित दुर्गापूजा मैदान में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का पूजनोत्सव किया गया। मिथिला विकास मंच, गम्हरिया के तत्वावधान में आयोजित इस पूजनोत्सव के अवसर पर कविकोकिल विद्यापति को भी श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
महाशिवरात्रि : उत्तराखंड के त्रियुगी नारायण मंदिर में हुई थी शिव-पार्वती की शादी
फुलकान्त झा, अध्यक्ष, मिथिला विकास मंच
पूजनोत्सव कार्यक्रम सफल बनाने को लेकर कई दिनों पूर्व से तैयारियां जोरों से की जा रही थी। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए मंच के अध्यक्ष फुलकान्त झा ने बताया कि वर्ष 1992 से यहां मिथिलावासियों द्वारा पार्थिव शिवलिंग की पूजा की जाती है। शिवलिंग निर्माण हेतु प्रतिवर्ष बाबानगरी देवघर से पवित्र मिट्टी और गंगाजल मंगाया जाता है। उन्होंने बताया कि पूजनोत्सव का शुभारंभ वैदिक रीति रिवाज मंत्रोचार के बीच होता हैं। इस वर्ष सात पुरोहितों द्वारा महादेव की पूजा की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि शाम में बड़ी संख्या में भक्तों का जुटान होता जिनके बीच महाप्रसाद का भी वितरण किया जाता है। सफल आयोजन में मंच के उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार ठाकुर, महासचिव विजय कुमार राय, सचिव नवल झा, कोषाध्यक्ष संजय चौधरी समेत सभी सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।