Chaibasa :- सदर चाईबासा एसडीपीओ कार्यालय परिसर में विधायक निधि से नवनिर्मित पुलिस गेस्ट हाउस सह सामुदायिक भवन का उदघाटन विधायक दीपक बिरुवा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
इसे भी पढ़ें :- मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और एसएनसीयू से लैस हुआ सदर अस्पताल, विधायक दीपक बिरूवा ने किया उद्घाटन
विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि झारखंड पुलिस एसोसिएशन पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के आग्रह पर विधायक निधि से गेस्ट हाउस का निर्माण कराया गया. अन्य जिला से पुलिस अधिकारी, कर्मी विभागीय कार्य से चाईबासा आते रहते हैं. ऐसे में उनके लिए ठहरने व आराम करने की सुविधा उपलब्ध होगी. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने भी कहा कि इस भवन से पुलिस कर्मी लाभान्वित होंगे. अक्सर पुलिस कर्मी कोर्ट व गवाही के लिए चाईबासा आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में बाहर से आने वाले कर्मियों के सुविधा होगी. इस भवन की जरूरत थी. इसके लिए विधायक को धन्यवाद देते हैं.
इस मौके पर प्रो आईपीएस पारस राणा, एसडीपीओ दिलीप खालखो, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सुधीर कुमार, परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र मंसु गोप, सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी पवनचंद्र पाठक के अलावा विधायक प्रतिनिधि घनश्याम दरबारा मुख्य रूप से मौजूद रहे.
उदघाटन कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड पुलिस एसोसिएशन पश्चिमी सिंहभूम के अध्यक्ष राहुल कुमार मुर्मू, उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद, सचिव संतोष कुमार राय, संयुक्त सचिव अमलेश कुमार, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी मुख्य रूप से मौजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल कुमार मुर्मू ने विधायक से आग्रह किया नवनिर्मित गेस्ट हाउस के ऊपर कांफ्रेंस हाॅल बनाने का अनुरोध किया. इस विधायक दीपक बिरुवा ने इसी वर्ष फर्स्ट फ्लोर पर कांफ्रेंस हाॅल बनवाने देने की घोषणा किए.
इसे भी पढ़ें :- http://Adityapur woman assaulted: महिला से मारपीट कर स्कूटी किया छिनतई, पुलिस जुटी जांच में