Jagnnathpur: – जगन्नाथपुर प्रखण्ड सभागार में मानकी कमिल केराई की अध्यक्षता में मुण्डा, मानकी व डकुवाओं की मासिक बैठक की गयी। बैठक में क्षेत्र के समस्याओं व उसके समाधान पर विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान कृषि की रोकथाम हेतु चर्चा किया गया। जिसमे कृषि सुरक्षा के लिये मवेशियों के लिये कंजी हाउस के लिये सहमती बनी। बैठक में मुण्डा मानकियों की उपस्थिति कम देख अध्यक्ष कमिल केराई ने कहा कि बैठक के लिये माह का 10 तारिख निर्धारित की गयी है। सभी को पता होने के बावजूद कुछ लोग इसे महत्व नहीं दे रहे हैं। यदि अगले बैठक में भी अनुपस्थित रहते हैं तो ऐसी परिस्थिति में उन्हे मिलने वाले मासिक मानदेय की रोकने के लिए अधिकारियों से आग्रह किया जाएगा।
सरकारी योजनाओं का लाभ हर लाभुक को मिले,आपका सहयोग की अपेक्षा है- बीडीओ
बैठक के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद ने उपस्थित मानकी मुण्डाओं को सरकार प्रदत्त विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं व पेंशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी गरीब इन लाभकारी योजनाओं से छुटे नहीं। इसके लिये मुझे आपकी सहयोग की जरुरत है।
मौके पर पिछले माह स्वर्गवास हुए बारला गाँव के मुण्डा चंद्रेश्वर महतो के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए 2 मिनट मौन रख कर भगवान से प्रार्थना किया गया।