Ranchi (रांची) : झारखंड सरकार ने गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 18 सितंबर को अधिसूचना जारी कर 30 से अधिक आईपीएस अधिकारियों का तबादला और पदस्थापन किया है. इसमें डीजीपी स्तर से लेकर एसपी स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं.
http://Saraikela SP DIG Transfer: बदले गए कोल्हान डीआईजी एवं सरायकेला एसपी जाने? किन्हे मिला प्रभार
जारी आदेश के अनुसार :
अनुराग गुप्ता को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) से मुक्त किया गया है.
प्रशांत सिंह अब अतिरिक्त रूप से पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय का प्रभार संभालेंगे. सुमन गुप्ता को अपर पुलिस महानिदेशक, रेल बनाया गया है.
प्रिया दूबे को एडीजी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पदस्थापित किया गया है, साथ ही वे झारखंड आर्म्ड पुलिस और प्रशिक्षण-आधुनिकीकरण की जिम्मेदारी भी संभालेंगी.
मनोज कौशिक को सीआईडी का आईजी प्रभार दिया गया है.
क्रांति कुमार गडदेशी को आईजी, मानवाधिकार बनाया गया है.
नरेंद्र कुमार सिंह को आईजी, निगरानी-सह-सुरक्षा, झारखंड विद्युत बोर्ड भेजा गया है.
शैलेन्द्र कुमार सिन्हा को आईजी, पलामू पदस्थापित किया गया है.
सुदर्शन प्रसाद मंडल को आईजी, मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है, साथ ही वे आईजी, कारा का प्रभार भी देखेंगे.
सुनील भास्कर बोकारो के आईजी बनाए गए हैं.
पटेल मयूर कनैयालाल दुमका के आईजी का प्रभार देखेंगे.
डिप्टी आईजी स्तर पर भी तबादले किए गए हैं—
संजीव कुमार को विशेष शाखा (एसआईबी) भेजा गया है।
शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल को डीआईजी एसीबी बनाया गया है।
चौथे मनोज रतन को डीआईजी, विशेष शाखा पदस्थापित किया गया है.
नौशाद आलम अंसारी को पुलिस मुख्यालय योगदान देने का आदेश दिया गया है.
एसपी स्तर पर भी कई बदलाव किए गए हैं—
अजीत पीटर डुंगडुंग को संयुक्त निदेशक, पुलिस अकादमी हजारीबाग भेजा गया है.
चंदन कुमार सिन्हा को डीआईजी, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बनाया गया है.
अरविन्द कुमार सिंह को एसपी, विशेष शाखा नियुक्त किया गया है.
एहतेशाम वकारिब को एसपी, सीआईडी बनाया गया है.
अमित रेणू को एसपी चाईबासा,
सौरभ को एसपी देवघर,
अजीत कुमार को एसपी रेल जमशेदपुर,
दीपक कुमार पांडेय को एसपी, विशेष शाखा,
अनिमेष नैथानी को एसपी, एसीबी,
कैलाश करमाली को एसपी रेल धनबाद,
राकेश रंजन को वरीय पुलिस अधीक्षक रांची,
मनोज स्वर्गियारी को समादेष्टा JAP-03 धनबाद,
मूमल राजपरोहित को समादेष्टा JAP-08 लेस्लीगंज पलामू,
पारस राणा को एसपी नगर रांची,
राकेश सिंह को एसपी यातायात रांची बनाया गया है.
सरकार के इस आदेश से साफ है कि सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक मजबूती को ध्यान में रखते हुए पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है. आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.