Dhanbad (धनबाद) : धनबाद जिले में अतिक्रमण हटाने के लिए जमकर बुलडोजर ऐक्शन हुआ. यहां प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई करते हुए करीब 50 दुकानों को जमींदोज कर दिया है. प्रशासन ने 4 दर्जन से ज्यादा दुकानों पर बुलडोजर कार्रवाई की वजह भी बताई है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
धनबाद : देर रात धनबाद में टीआरडब्लू ऑफिस परिसर में रखे ट्रांसफार्मर के ढेर में लगी भीषण आग
मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर वहां दुकान लगाकर लाखों की अवैध वसूली हो रही थी. यह खुलासा तब हुआ, जब बिनोद बिहारी चौक पर नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची. वहां दुकानदारों ने निगम के फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार को दुकानदारों ने बताया कि हर माह प्रभुनारायण सिंह नामक एक आदमी आकर 3-5 हजार रुपए महीने हमलोगों से दुकान लगाने के बदले वसूलता है. आज उसे फोन कर रहे हैं तो वह नहीं उठा रहा है. जितनी बड़ी दुकान, उतनी अधिक वसूली की जा रही है. इस मामले का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी और 4 दर्जन से ज्यादा दुकानें जमींदोज कर दी.
दुकानदार लिखित शिकायत करते हैं तो होगी एफआईआर
नगर आयुक्त ने कहा कि दुकानदारों की ओर से लिखित शिकायत मिलती है तो निगम वसूली करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराएगा. अवैध वूसली करने वाले को चिह्नित करने का काम किया जा रहा है. बुधवार को नगर निगम ने जेसीबी लगाकर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. बिनोद बिहारी चौक से भूली की ओर जाने वाली सड़क का अतिक्रमण करने वालों के निर्माण को तोड़ा गया। लगभग 50 से अधिक अवैध दुकानें ध्वस्त की गईं. वहीं लोहे के निर्माण और गुमटियों को भी जेसीबी लगाकर तोड़ा गया.
जेसीबी से तोड़कर सड़क से हटाया अतिक्रमण
नगर निगम के सिटी मैनेजर विशाल सिन्हा और रजनीश लाल के नेतृत्व में कार्रवाई करने के लिए निगम की टीम सुबह आठ बजे ही आठ लेन सड़क पर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंच गई. लगभग 30 से अधिक अवैध होटलों को तोड़ा गया. कई गुमटियों को निगम ने जेसीबी से तोड़कर बर्बाद कर दिया गया.
http://धनबाद : भगवा झंडा लगाने को ले विवाद, मारपीट में कई घायल, मौके पर पहुंची पुलिस